scriptJaisalmer Viral Video: रेगिस्तान में फूटा पानी का फव्वारा, हर कोई हैरान, खतरे की आशंका; इलाके को करना पड़ा सील ? | Huge amount of water came out from the ground during tubewell digging in Jaisalmer, video went viral | Patrika News
जैसलमेर

Jaisalmer Viral Video: रेगिस्तान में फूटा पानी का फव्वारा, हर कोई हैरान, खतरे की आशंका; इलाके को करना पड़ा सील ?

Jaisalmer Tubewell Video: जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट प्रतापसिंह ने मोहनगढ़ की सुथार मंडी के 27 बीडी क्षेत्र में पानी की अनियंत्रित निकासी वाले बोरवेल के 500 मीटर परिधि को निषिद्ध क्षेत्र घोषित कर आम नागरिकों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाया है।

जैसलमेरDec 30, 2024 / 10:14 am

Rakesh Mishra

tubewell digging in jaisalmer update
play icon image
जैसलमेर के मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र में शनिवार को ट्यूबवेल की खुदाई के दौरान जमीन में से पानी का फव्वारा फूट पड़ा था। 27 बीडी के चक तीन जोरावाला माइनर में निकल रहे पानी की वजह से खेत ने तालाब का रूप ले लिया। पानी के दबाव के कारण 15 से 20 फीट की चौड़ाई में गहरा गड्ढा होने की संभावना जताई जा रही है।

संबंधित खबरें

किए जा रहे पुख्ता प्रबन्ध

वहीं भूजल रिसाव के मामले में जैसलमेर जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर पुख्ता प्रबन्ध किए जा रहे हैं। जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट प्रतापसिंह ने मोहनगढ़ की सुथार मंडी के 27 बीडी क्षेत्र में पानी की अनियंत्रित निकासी वाले बोरवेल के 500 मीटर परिधि को निषिद्ध क्षेत्र घोषित कर आम नागरिकों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाया है।
jaisalmer tubewell digging video

विशेषज्ञों ने किया निरीक्षण

अतिरिक्त जिला कलेक्टर पवन कुमार ने बताया कि अनियंत्रित निकासी वाले बोरवेल का केयर्न एनर्जी कंपनी के विशेषज्ञ अधिकारियों ने निरीक्षण किया गया है एवं उनके द्वारा अतिशीघ्र कारणों का अध्ययन कर रिपोर्ट दी जाएगी और इस पर नियंत्रण की उपचारात्मक कार्यवाही शुरू की जाएगी।
Jaisalmer Tubewell Video
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने बताया कि मोहनगढ़ विकास अधिकारी की ओर से भराव क्षेत्र से पानी निकासी के लिए प्रबंध किए जा रहे हैं, वहीं जोधपुर विद्युत वितरण निगम की ओर से जल भराव क्षेत्र में आने वाली बिजली लाइनों की वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।
यह भी पढ़ें

दूसरे दिन भी निकल रहा पानी, रेगिस्तान में क्यों फूटा पानी का फव्वारा? जांच के लिए आज आएगी टीम

आवागमन पर लगाया प्रतिबंध

जिले में उप तहसील मोहनगढ स्थित सुथार मण्डी के 27 बीडी क्षेत्र में बोरवेल की खुदाई के दौरान अचानक अनियंत्रित पानी एवं गैस निकलने से आपदा की स्थिति उत्पन्न होने की आशंका को देखते हुए जिला मजिस्ट्रेट प्रतापसिंह ने सुथार मण्डी के 27 बीडी के आस-पास के क्षेत्र में आमजन के आवागमन पर प्रतिबंध लगाया है।
यह भी पढ़ें

जैसलमेर में जमीन से अचानक पानी निकलने के मामले आया नया अपडेट, ट्यूबवेल खुदाई मशीन व ट्रक पानी में समाए

किसानों की चिंता बढ़ी

आपको बता दें कि ट्यूबवेल खुदाई के दौरान पानी काफी तेजी से निकला। ऐसे में ट्यूबवेल खुदाई मशीन व ट्रक वहीं पर फंस गए थे, जो धीरे-धीरे पानी के चलते बने गहरे गड्ढे में समा गए। रविवार की सुबह ट्रक और खुदाई मशीन नजर नहीं आई।
वहीं किसान में काफी परेशान नजर आ रहे हैं। दरअसल खेतों में इस वक्त जीरा, चना और सरसों की फसलें लहलहा रही हैं। पानी नहीं था और उनके खेतों तक पहुंच गया तो फसलें नष्ट हो जाएंगी। क्षेत्र में एक खेत में ट्यूबवेल की 850 फीट से अधिक खुदाई के करने के दौरान जमीन से पानी का फव्वारा फूटा था।

Hindi News / Jaisalmer / Jaisalmer Viral Video: रेगिस्तान में फूटा पानी का फव्वारा, हर कोई हैरान, खतरे की आशंका; इलाके को करना पड़ा सील ?

ट्रेंडिंग वीडियो