राजस्थान के पूर्वी भागों पर मानसून की जमकर मेहरबानी बनी हुई है। मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार 9 जुलाई तक पूर्वी राजस्थान के सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। कई जिलों में भारी और अतिभारी बारिश की भी चेतावनी जारी की गई है। वहीं पश्चिमी राजस्थान में मानसून गरज-चमक के साथ अपनी मौजूदगी दिखा रहा है।
इस बीच राजस्थान के 3 जिले ऐसे हैं, जहां आगामी 9 जुलाई तक आंधी, बारिश और मेघगर्जन के कोई आसार नहीं है। मौसम विभाग ने 5 से 9 जुलाई के दौरान श्रीगंगानगर, बीकानेर और जैसलमेर जिलों के लिए किसी भी तरह की चेतावनी जारी नहीं की है। इस बीच 6 जुलाई को भरतपुर और धौलपुर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 9 जुलाई को बारां और झालावाड़ में अति भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
अति भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार आज (शनिवार) उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। मानसून की ट्रफ लाइन राजस्थान के उत्तरी भागों से होकर गुजर रही है। आज जयपुर, अजमेर और कोटा संभाग के कुछ भागों में भारी और अति भारी बारिश होने की संभावना है। उदयपुर, भरतपुर, जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी आज मध्यम से तेज बारिश होने की प्रबल संभावना है।
यह वीडियो भी देखें
भारी बारिश का अलर्ट जारी
भरतपुर, जयपुर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में आगामी 2-3 दिन मध्य से तेज व कहीं-कहीं भारी बारिश होने तथा दक्षिणी राजस्थान के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियों में 6 जुलाई से कमी होने की संभावना है। बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मध्यम दर्जे की बारिश आगामी 2-3 दिन होने की संभावना है। हालांकि जोधपुर संभाग के कुछ भागों में 6 जुलाई से बारिश की गतिविधियों में कमी देखी जा सकती है।
Hindi News / Jaisalmer / Monsoon Alert: राजस्थान में तूफानी रफ्तार से बरसने वाला मानसून 3 जिलों से रूठा, बारिश के लिए अभी तरसेंगे, IMD की नई भविष्यवाणी