scriptहत्या की वारदात का खुलासा, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार | Patrika News
जैसलमेर

हत्या की वारदात का खुलासा, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस थाना पीटीएम ने कार्रवाई करते हुए हत्या की वारदात का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।

जैसलमेरMay 13, 2025 / 09:03 pm

Deepak Vyas

पुलिस थाना पीटीएम ने कार्रवाई करते हुए हत्या की वारदात का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घटना के संबंध में विस्तृत अनुसंधान शुरू कर दिया है।घटना के अनुसार गत 8 मई को अजमलराम पुत्र राणाराम निवासी गफुर भटटा कच्ची बस्ती, जैसलमेर ने पुलिस थाना पीटीएम में रिपोर्ट दर्ज करवाई। रिपोर्ट में बताया कि उसकी बहन प्यारी पत्नी हेमाराम का विवाह 15 साल पहले हेमाराम पुत्र गिरधारीराम निवासी सादा माईनर से हुआ था। विवाह के कुछ समय बाद से ही उसकी बहन को ससुराल पक्ष द्वारा तंग किया जाने लगा। उसने आरोप लगाया कि गत 7 मई की रात को आरोपी हेमाराम और उसके परिवार ने मिलकर प्यारी के सिर पर लाठी से वार कर उसकी हत्या कर दी। इस रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच शुरू की। पुलिस की त्वरित कार्रवाई के बाद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पोकरण प्रवीण कुमार के मार्गदर्शन में वृताधिकारी गजेन्द्रसिंह चम्पावत और थानाधिकारी नरेन्द्र पंवार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने आरोपी हेमाराम को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। इस मामले में पुलिस द्वारा अनुसंधान जारी है।

Hindi News / Jaisalmer / हत्या की वारदात का खुलासा, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो