देशभर में मात्र 150 से भी कम गोडावण
डीएनपी के डीएफओ बृजमोहन गुप्ता के अनुसार जैसलमेर के सुदासरी (सम) और रामदेवरा स्थित दोनों ब्रीडिंग सेंटरों में अब कुल 46 गोडावण हो गए हैं। गौरतलब है कि वर्तमान में देशभर के जंगलों में मात्र 150 से भी कम गोडावण बचे हैं, जिससे यह बाघों से भी अधिक दुर्लभ प्रजाति बन चुकी है। यह भी पढ़ें