यूं हुई गिरफ्तारी
पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाशदान जुगतावत व वृत्ताधिकारी रूपसिंह ईंदा के सुपरविजन में थानाधिकारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। पुलिस ने तकनीकी व आसूचना के आधार पर छानबीन करते हुए दीनसिंह पुत्र आईदानसिंह राजपूत निवासी साधना को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने चोरी की वारदात कबूल की, जिसके बाद पुलिस ने चोरी किया गया माल बरामद कर लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। कार्रवाई में थानाधिकारी ओमप्रकाश, हेड कांस्टेबल खीमसिंह, कांस्टेबल मालाराम, गिरधारीलाल, उमराव, नरसीराम चालक की अहम भूमिका रही। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है ताकि इस चोरी से जुड़े अन्य संभावित आरोपियों तक पहुंचा जा सके।