scriptबंदूक से धमकाकर लज्जा भंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजा | Patrika News
जैसलमेर

बंदूक से धमकाकर लज्जा भंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजा

खुहड़ी क्षेत्र के खाभिया गांव में महिला के साथ मारपीट, लज्जा भंग और जान से मारने की धमकी देने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

जैसलमेरJul 15, 2025 / 08:45 pm

Deepak Vyas

खुहड़ी क्षेत्र के खाभिया गांव में महिला के साथ मारपीट, लज्जा भंग और जान से मारने की धमकी देने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। पीड़िता ने रिपोर्ट दी कि वह अपने घर के बाहर खड़ी थी, तभी चिम्माराम पुत्र बगाराम निवासी खाभिया ट्रैक्टर लेकर वहां आया। उसके हाथ में बंदूक थी। आते ही उसने गाली-गलौच की, धक्का-मुक्की की और उसकी लज्जा भंग की। आरोपी ने बंदूक कनपटी पर रखकर जान से मारने की धमकी दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के आदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाशदान जुगतावत के निर्देशन में, वृताधिकारी रूपसिंह ईन्दा के सुपरविजन और खुहड़ी थानाधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर कार्रवाई की गई।.टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी चिम्माराम पुत्र बगाराम मेघवाल, निवासी खाभिया को दस्तयाब कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर और टोपीदार एक नाली बंदूक भी जब्त की गई।

संबंधित खबरें

आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। मामले में विस्तृत अनुसंधान जारी है।

Hindi News / Jaisalmer / बंदूक से धमकाकर लज्जा भंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजा

ट्रेंडिंग वीडियो