scriptवेदर रिपोर्ट: धूप में गर्मी वाली चमक, पारा 3.2 डिग्री बढ़ा | Weather report: Sun shines hot, mercury rises by 3.2 degrees | Patrika News
जैसलमेर

वेदर रिपोर्ट: धूप में गर्मी वाली चमक, पारा 3.2 डिग्री बढ़ा

स्वर्णनगरी में शनिवार को दिन भर तेज धूप ने ग्रीष्मकाल की मानो औपचारिक शुरुआत कर दी है।

जैसलमेरMar 22, 2025 / 08:58 pm

Deepak Vyas

jsm
स्वर्णनगरी में शनिवार को दिन भर तेज धूप ने ग्रीष्मकाल की मानो औपचारिक शुरुआत कर दी है। दोपहर के समय आसमान से उतरी सूरज की किरणें असहनीय प्रतीत हुई और पारा भी एकदम से 3.2 डिग्री बढ़ गया। मौसम विभाग ने दिन का अधिकतम तापमान 38.5 और न्यूनतम 20.5 डिग्री सै. रिकॉर्ड किया। जो गत शुक्रवार को क्रमश: 35.2 और 20.2 डिग्री रहा था। सुबह 10 बजे के बाद से धूप के तेवर तीखे हो गए जो दोपहर और उसके बाद लगातार कड़े बन रहे। धूप में खड़े दुपहिया वाहनों की सीटें जलती प्रतीत हुई। जिस पर बैठना मुश्किल हो गया। घरों और दुकानों आदि में पंखों की गति को तेज करने के बाद ही थोड़ी राहत मिली। हालांकि हल्के पसीने तब भी आते रहे। ऐसे में आने वाले दिनों में जल्द ही कूलर और एयरकंडीशनर चलाने की नौबत आ सकती है।

Hindi News / Jaisalmer / वेदर रिपोर्ट: धूप में गर्मी वाली चमक, पारा 3.2 डिग्री बढ़ा

ट्रेंडिंग वीडियो