script4 साल के बच्चे को सिगरेट पिलाने वाले डॉक्टर की आई शामत, डिप्टी सीएम ने लिया ये एक्शन | Patrika News
जालौन

4 साल के बच्चे को सिगरेट पिलाने वाले डॉक्टर की आई शामत, डिप्टी सीएम ने लिया ये एक्शन

उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जिसमें एक सरकारी डॉक्टर द्वारा मासूम बच्चे को सिगरेट पिलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जैसे ही यह वीडियो सामने आया, लोगों में गुस्से की लहर दौड़ गई।

जालौनApr 17, 2025 / 05:09 pm

Prateek Pandey

jalaun news
इस पूरे मामले में संज्ञान लेते हुए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सख्त एक्शन लिया है। आरोपी डॉक्टर सुरेशचंद्र जालौन के कुठौंद स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में तैनात है। उसको पद से हटा दिया गया है। साथ ही डिप्टी सीएम ने जिला मुख्य चिकित्साधिकारी (CMO) को निर्देश दिया है कि डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाए और दो दिनों के भीतर इस मामले की पूरी रिपोर्ट भी सौंपी जाए।

क्या है पूरा मामला?

यह घटना करीब आठ महीने पुरानी बताई जा रही है। वीडियो में देखा गया कि डॉक्टर सुरेशचंद्र एक चार साल के मासूम बच्चे को सिगरेट का धुआं पीने के लिए मजबूर कर रहे हैं। यह मामला उस वक्त सामने आया जब बच्चे के परिजन इलाज के लिए उसे CHC कुठौंद लेकर पहुंचे थे। इलाज की जगह डॉक्टर ने बच्चे को सिगरेट देने जैसा खतरनाक और शर्मनाक काम किया।
यह भी पढ़ें

“हमलों को झेलना हिंदुओं की नियति बन गई है”, मुर्शिदाबाद हिंसा पर राजा भैया की तीखी प्रतिक्रिया

बच्चे के परिवार ने इस घटना की शिकायत जिला सीएमओ डॉक्टर नरेंद्र देव शर्मा से की। सीएमओ ने तत्काल विभागीय जांच कराई जिसमें वीडियो की सच्चाई सामने आ गई और डॉक्टर को दोषी पाया गया। इसके बाद जब मामले ने तूल पकड़ा तो आरोपी डॉक्टर सुरेशचंद्र छुट्टी पर चले गए और फिलहाल फरार हैं।

डॉक्टर की भूमिका पर सवाल

एक डॉक्टर का कार्य न केवल मरीजों का इलाज करना है, बल्कि समाज को स्वस्थ दिशा दिखाना भी होता है। लेकिन डॉक्टर सुरेशचंद्र ने अपनी जिम्मेदारियों को ताक पर रखकर न केवल चिकित्सकीय आचरण का उल्लंघन किया, बल्कि एक मासूम की जान को भी खतरे में डाल दिया। इस घटना से चिकित्सा पेशे की गरिमा को आघात पहुंचा है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने स्पष्ट संदेश दिया है कि बच्चों के साथ किसी भी तरह की लापरवाही या अमानवीय व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आरोपी डॉक्टर पर विधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

Hindi News / Jalaun / 4 साल के बच्चे को सिगरेट पिलाने वाले डॉक्टर की आई शामत, डिप्टी सीएम ने लिया ये एक्शन

ट्रेंडिंग वीडियो