पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि 29 अप्रेल 2025 को रात 10.34 बजे जोधपुर पासिंग नंबर के शराब से भरे ट्रक में पलादर टोल नाके से यह कांस्टेबल ट्रक में बैठकर राजस्थान सीमा से रवाना हुआ और गुजरात सीमा में प्रवेश करवाया।
नाकाबंदी के दौरान खुली पोल
इस ट्रक को गुजरात सीमा में प्रवेश होने पर पुलिस थाना आगथला (बनासकांठा) में गुजरात पुलिस ने 30 अप्रेल को अल सवेरे 3.15 बजे नाकाबांदी के दौरान पकड़ा। इस ट्रक में 1234 कार्टन अंग्रेजी शराब व 25 हजार 632 बीयर बोतल व टीन बरामद किए गए। मौके से पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। ट्रक में बैठा था कांस्टेबल
कांस्टेबल सुरेश राजस्थान से गुजरात राज्य में सुगम तरीके से प्रवेश करवाने के लिए ट्रक में बैठा था। कांस्टेबल को ट्रक को शराब से भरी होने की पूरी जानकारी थी। उसके इस कृत्य को देखते हुए एसपी ने 15 मई को उसे निलंबित करते हुए मुख्यालय पुलिस लाइन जालोर किया।