इसी नवाचार की तर्ज पर अब माध्यमिक शिक्षा बीकानेर के निदेशक ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी किया है कि वे विभिन्न क्षेत्रों में विद्यालय का नाम रोशन करने वाले पूर्व विद्यार्थियों के फोटो विद्यालय में प्रदर्शित करवाएं।
विद्यालय में पढ़ चुके पूर्व प्रतिभाशाली विद्यार्थियों की जानकारी, जिन्होंने समाज सेवा, राजकीय सेवा अथवा किसी अन्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया हो। जिससे विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया हो। ऐसे विद्यार्थियों की नवीनतम फोटो मय अद्यतन प्रविष्टि के स्कूल में प्रदर्शित किए जाने के निर्देश दिए। ताकि विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थी उनसे प्रेरणा ले सकें।