scriptराजस्थान में यहां 260 करोड़ खर्च के बाद भी 100 फीसदी शुद्ध पानी नहीं, जाने क्यों गड़बड़ा रही क्वालिटी? | Narmada Project: 260 crores spent but still no 100 percent pure water | Patrika News
जालोर

राजस्थान में यहां 260 करोड़ खर्च के बाद भी 100 फीसदी शुद्ध पानी नहीं, जाने क्यों गड़बड़ा रही क्वालिटी?

Narmada Project: नर्मदा परियोजना से फिल्टर पानी की पंपिंग होने के बावजूद जालोर में पानी की शुद्धता की गारंटी नहीं है।

जालोरMar 10, 2025 / 02:15 pm

Anil Prajapat

Narmada-Project
खुशाल सिंह भाटी
जालोर। नर्मदा परियोजना से फिल्टर पानी की पंपिंग होने के बावजूद जालोर में पानी की शुद्धता की गारंटी नहीं है। मजबूरी में लगभग हर दूसरे घर और प्रतिष्ठान में पीने के पानी के लिए वॉटर कैन मंगवाया जाता है। शहर में सिटी हैड तक पानी पहुंचने से पहले सांफाड़ा तिराहे तक नर्मदा का पानी 100 प्रतिशत शुद्ध होता है, लेकिन नया बस स्टैंड के पास बने बड़े टैंक में पानी पहुंचने के बाद इसकी क्वालिटी गड़बड़ा जाती है।
ऐसा दो अलग अलग क्वालिटी के पानी के मिश्रण से होता है। यहां से पानी की पंपिंग कर जालोर शहर के अलग अलग हिस्सों तक पहुंचाया जाता है। चूंकि पानी मिश्रित होता है तो ज्यादातर लोग पीने के लिए इस पानी का उपयोग नहीं करते।

इस तरह बदल जाती है पानी की क्वालिटी

नर्मदा परियोजना से 144 किमी सफर तय कर जालोर शहर तक पानी पहुंचता है। इधर, रणछोडनग़र, कुआबेर, पहाड़पुरा समेत अन्य स्थानों से स्थापित 33 से अधिक ट्यूबवैल का पानी भी जालोर शहर के सिटी हैड पंपिंग स्टेशन पर मिश्रित किया जाता है। जिसके बाद पानी को सप्लाई किया जाता है। ट्यूबवैल के पानी में खारापन होने के साथ इसमें लोराइड की अधिकता भी है। ऐसे में दो क्वालिटी का पानी मिश्रित होने के बाद गुणवत्ता में कमी आ जाती है।

260 करोड़ से अधिक का प्रोजेक्ट

नर्मदा परियोजना का एफआर प्रोजेक्ट 260 करोड़ से अधिक का है। प्रोजेक्ट से जालोर को 60 से 70 लाख लीटर से अधिक शुद्ध पानी प्रतिदिन बेहतर स्थिति में मिलता है। प्रोजेक्ट से जालोर शहर समेत 300 के करीब गांव कस्बे लाभान्वित होते हैं। जालोर शहर की बात करें तो 60 से 70 लाख लीटर पानी में 30 से 35 लाख लीटर पानी ट्यूबवैल का मिश्रित किया जाता है। जो प्रोजेक्ट की अहमियत पर सवाल खड़े करता है।

विभाग-पहले से जो तय मानक उसके अनुसार सप्लाई

विभाग के अधिकारियों का कहना है कि प्रोजेक्ट में तय मानक के अनुरूप 100 अनुपात 35 में पानी की सप्लाई की जा रही है। जिसके अनुसार प्रति 100 लीटर नर्मदा के पानी में 35 लीटर स्थानीय जलस्रोत के पानी का मिश्रण किया जाता है। विभाग का यह भी कहना है कि यदि नर्मदा परियोजना से सप्लाई बंद है तो फिर पूरी तरह से ट्यूबवैल से मिलने वाले पानी पर ही सप्लाई की जाती है।

मिश्रित पानी की सप्लाई, लोग वॉटर कैन मंगवाते हैं

नर्मदा परियोजना से लगभग एक दशक से शुद्ध पानी की आपूर्ति की जा रही है। उसके बावजूद शहरी क्षेत्र में पूरी तरह से शुद्ध पानी मुहैया नहीं हो रहा। इस विकट हालात में लोगों को पीने के पानी के लिए वॉटर कैन मंगवाने पड़ते है। सीधे तौर पर पानी की गुणवत्ता में कमी से वॉटर कैन और प्लांट के पनपने का बड़ा कारण है। जालोर शहरी क्षेत्र की ही बात करें तो 30 से अधिक वॉटर प्लांट स्थापित है।
यह भी पढ़ें: बाड़मेर और बीकानेर की बेटी बनी साध्वी, दीक्षा मिलते ही दोनों खुशी से झूम उठीं; दोनों कर चुकी 5000 KM की विहार यात्रा

उठ चुकी मांग, पूरा शुद्ध पानी मिले

नर्मदा परियोजना से 100 प्रतिशत शुद्ध पानी की सप्लाई की मांग शहरवासी कर चुके हैं। लेकिन उसके बावजूद मिश्रित पानी की आपूर्ति ही हो रही है। नर्मदा परियोजना से मिलने वाला पानी फिल्टर्ड, लोराइडमुक्त होने के साथ पूरी तरह से शुद्ध है। लेकिन उसके बावजूद समस्या के स्थायी समाधान पर ध्यान नहीं दिया जा रहा।

इनका कहना है

नर्मदा परियोजना का पानी तीन जगह पंपिंग होने के बाद जालोर तक पहुंचता है। वॉल्टेज के उतार चढ़ाव की परेशानी भी रहती है। ऐसे में पानी की कमी के चलते लोकल जलस्रोतों के पानी पर भी हमारी निर्भरता रहती है।
-संजय शर्मा, एसई, जलदाय विभाग, जालोर

Hindi News / Jalore / राजस्थान में यहां 260 करोड़ खर्च के बाद भी 100 फीसदी शुद्ध पानी नहीं, जाने क्यों गड़बड़ा रही क्वालिटी?

ट्रेंडिंग वीडियो