scriptRajasthan Accident: राजस्थान में दर्दनाक हादसा, पिकअप ट्रोले ने बाइक सवार को मारी टक्कर, नहीं बच पाई जान | Pickup hit bike in Jalore, one youth died | Patrika News
जालोर

Rajasthan Accident: राजस्थान में दर्दनाक हादसा, पिकअप ट्रोले ने बाइक सवार को मारी टक्कर, नहीं बच पाई जान

Rajasthan Accident News: जालोर के डूडसी चौराहे पर पिकअप ट्रोले ने मोटर साइकिल सवार दो युवकों को चपेट में ले लिया। इस हादसे में एक की मौत हो गई।

जालोरMar 04, 2025 / 12:21 pm

Rakesh Mishra

jalore road accident

पत्रिका फोटो

राजस्थान के जालोर के आकोली-डूडसी मुख्य चौराहे पर पिकअप ट्रोले की टक्कर से मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें गंभीर अवस्था में रेफर किया गया, लेकिन एक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि दूसरे का पालनपुर में इलाज चल रहा है।

डूडसी चौराहे पर हादसा

जालोर के बागरा थाने के सहायक उपनिरीक्षक पूनमाराम ने बताया की बागरा निवासी थानाराम पुत्र चुनाजी घांची ने रिपोर्ट पेश कर बताया की उसके चचेरे भाई का पुत्र बागरा निवासी कमलेश कुमार (20) पुत्र जालाराम व दशरथकुमार पुत्र जालाराम घांची अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर बागरा से रामसीन जा रहे थे। अचानक डूडसी चौराहे पर पिकअप ट्रोले ने मोटर साइकिल सवार दोनों युवकों को चपेट में ले लिया।
यह वीडियो भी देखें

इसके बाद घायलों को जालोर के ट्रोमा सेंटर ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने घायलों को रेफर किया। उपचार के दौरान गुजरात के पालनपुर के चिकित्सकों ने कमलेश कुमार को मृत घोषित किया। जबकि घायल दशरथकुमार का पालनपुर में इलाज चल रहा हैं। कमलेश कुमार का शव सियाणा के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया, जहां चिकित्सक ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा दिया।

Hindi News / Jalore / Rajasthan Accident: राजस्थान में दर्दनाक हादसा, पिकअप ट्रोले ने बाइक सवार को मारी टक्कर, नहीं बच पाई जान

ट्रेंडिंग वीडियो