राजपुरा चौराहे तक चौड़ा होगा सड़क मार्ग
सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों के मुताबिक चितरोड़ी चौराहे से राजपुरा चौराहे तक सड़क मार्ग की चौड़ाई बढाई जाएगी। वर्तमान में यह 9 किलोमीटर मार्ग 5.5 मीटर चौड़ा है। योजना के तहत इसकी चौड़ाई 7 मीटर की जाएगी। जिससे सुप्रसिद्व तीर्थ स्थल सुंधामाता जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए आस्था का सफर सुगम होगा।जसवंतपुरा उपखण्ड पहुंचने में होगी सहूलियत
जसवंतपुरा से राजपुरा चौराहे तक 16 किलोमीटर का सड़क मार्ग पहले से ही 7 मीटर चौड़ा है। यह मार्ग वर्तमान में कुछ क्षतिग्रस्त हो गया है। ऐसे में योजना के तहत राजपुरा चौराहे से जसवंतपुरा उपखण्ड तक पूरा मार्ग फिर से डामरीकृत होगा। जिससे जसवंतपुरा उपखण्ड से जुडे दर्जनभर गांवों के ग्रामीणों को उपखण्ड पहुंचने में सहूलियत होगी।जयपुर में सेक्टर रोड का बदलेगा अलाइनमेंट, अब 90 डिग्री पर घुमाएंगे; 200 मकानों पर मंडराया संकट
25 किलोमीटर सड़क मार्ग का होगा सुदृढीकरण
चितरोड़ी चौराहे से जसवंतपुरा तक 25 किलोमीटर सड़क मार्ग का सुदृढीकरण होगा। इस पर करीब 12.1 करोड़ रूपए खर्च होगा। इसमें कुछ जगह सड़क मार्ग की चौडाई बढाने के साथ पूरे सड़क मार्ग का डामरीकरण होगा।-ओपी सुथार, अधिशाषी अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग-भीनमाल