scriptRajasthan: सुंधा माता जाने वाले श्रद्धालुओं का सफर होगा सुगम, यहां 12 करोड़ की लागत से सड़क की बढ़ेगी चौड़ाई | Sundha Mata road will be widened, 12 crores will be spent | Patrika News
जालोर

Rajasthan: सुंधा माता जाने वाले श्रद्धालुओं का सफर होगा सुगम, यहां 12 करोड़ की लागत से सड़क की बढ़ेगी चौड़ाई

Jalore News: राजस्थान के जालोर जिले के सुप्रसिद्व तीर्थ स्थल सुंधा माता के लिए चितरोड़ी चौराहे से सड़क मार्ग का सुदृढीकरण होने से आस्था का सफर सुगम होगा।

जालोरMar 10, 2025 / 03:01 pm

Anil Prajapat

Sundha-Mata-Road-route
जालोर। राजस्थान के जालोर जिले के सुप्रसिद्व तीर्थ स्थल सुंधा माता के लिए चितरोड़ी चौराहे से सड़क मार्ग का सुदृढीकरण होने से आस्था का सफर सुगम होगा। इस मार्ग के सुदृढीकरण के लिए करीब 12.1 करोड़ की राशि खर्च होगी।
चितरोड़ी चौराहे से राजपुरा चौराहे तक सड़क की चौडाई बढाने के लिए कार्य शुरू हो चुका है। सड़क के किनारे से झाडियों की कटिंग कर समतलीकरण किया जा रहा है। सड़क मार्ग की चौडाई बढ़ने से सुंधा माता तीर्थ स्थल के साथ जसवंतपुरा उपखण्ड के लिए आवाजाही सुगम होगी।

राजपुरा चौराहे तक चौड़ा होगा सड़क मार्ग

सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों के मुताबिक चितरोड़ी चौराहे से राजपुरा चौराहे तक सड़क मार्ग की चौड़ाई बढाई जाएगी। वर्तमान में यह 9 किलोमीटर मार्ग 5.5 मीटर चौड़ा है। योजना के तहत इसकी चौड़ाई 7 मीटर की जाएगी। जिससे सुप्रसिद्व तीर्थ स्थल सुंधामाता जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए आस्था का सफर सुगम होगा।

जसवंतपुरा उपखण्ड पहुंचने में होगी सहूलियत

जसवंतपुरा से राजपुरा चौराहे तक 16 किलोमीटर का सड़क मार्ग पहले से ही 7 मीटर चौड़ा है। यह मार्ग वर्तमान में कुछ क्षतिग्रस्त हो गया है। ऐसे में योजना के तहत राजपुरा चौराहे से जसवंतपुरा उपखण्ड तक पूरा मार्ग फिर से डामरीकृत होगा। जिससे जसवंतपुरा उपखण्ड से जुडे दर्जनभर गांवों के ग्रामीणों को उपखण्ड पहुंचने में सहूलियत होगी।
यह भी पढ़ें

जयपुर में सेक्टर रोड का बदलेगा अलाइनमेंट, अब 90 डिग्री पर घुमाएंगे; 200 मकानों पर मंडराया संकट

25 किलोमीटर सड़क मार्ग का होगा सुदृढीकरण

चितरोड़ी चौराहे से जसवंतपुरा तक 25 किलोमीटर सड़क मार्ग का सुदृढीकरण होगा। इस पर करीब 12.1 करोड़ रूपए खर्च होगा। इसमें कुछ जगह सड़क मार्ग की चौडाई बढाने के साथ पूरे सड़क मार्ग का डामरीकरण होगा।
-ओपी सुथार, अधिशाषी अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग-भीनमाल

Hindi News / Jalore / Rajasthan: सुंधा माता जाने वाले श्रद्धालुओं का सफर होगा सुगम, यहां 12 करोड़ की लागत से सड़क की बढ़ेगी चौड़ाई

ट्रेंडिंग वीडियो