scriptजांजगीर चांपा में हादसा! बाइक सवार को बचाने के चक्कर में यात्री बस पलटी, 34 लोग घायल, 7 गंभीर | Accident in Janjgir Champa! 34 people injured as passenger bus overturns | Patrika News
जांजगीर चंपा

जांजगीर चांपा में हादसा! बाइक सवार को बचाने के चक्कर में यात्री बस पलटी, 34 लोग घायल, 7 गंभीर

Road Accident: रफ्तार का कहर एक बार फिर जांजगीर चांपा के ग्राम लोहर्सी में देखने को मिला। सवारियों से भरी बस बाइक सवार को बचाने के चक्कर में सड़क किनारे पलट गई। हादसे के वक्त सवारी बस में कुल 45 मुसाफिर सवार थे।

जांजगीर चंपाMar 19, 2025 / 09:13 am

Khyati Parihar

जांजगीर चांपा में हादसा! बाइक सवार को बचाने के चक्कर में यात्री बस पलटी, 34 लोग घायल, 7 गंभीर
CG Road Accident: शिवरीनारायण थाना के अंतर्गत ग्राम पंचायत लोहर्सी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के समीप मंगलवार की सुबह यात्री बस पलट गई। जिसमें 35 से 40 लोग सवार थे। उनमें से 34 लोग चोटिल हुए वहीं 7 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। स्थानीय लोगों के माध्यम से शिवरीनारायण थाना में सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से लोगों को दुर्घटनाग्रस्त बस से बाहर निकाला गया।
वहीं चोटिल हुए यात्रियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खरौद एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पामगढ़ एंबुलेंस की सहायता से भेजा गया तथा गंभीर रूप से घायल 7 लोगों को जिला हॉस्पिटल जांजगीर रेफर किया गया। आदर्श यात्री बस बरमकेला से बिलासपुर की ओर जा रही थी। बस शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल के पास बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बस चालक ने बस पर से अपना नियंत्रण खो दिया। जिससे बस रफ्तार में होने के कारण में रोड पर ही पलट गई।
यह भी पढ़ें

Bilaspur Road Accident: अनियंत्रित होकर पलटी कार, हादसे में महिला समेत 6 लोग घायल घायल, मची अफरा-तफरी

हादसों का सिलसिला जारी

वहीं 7 गंभीर रूप से घायलों में एक का पैर एवं दूसरे का हाथ टूटना भी बताया जा रहा है। तो वही बाकी पांच को सिर में एवं शारीरिक चोटें आई है। इससे एक माह पूर्व 19 फरवरी को सरस्वती शिशु मंदिर के पास मेडिकल समानों से भरी माजदा गाड़ी की टायर फटने से पलटी हो गई थी इससे 2 महीने पहले तेज रफ्तार बोलेरो चालक ने गाड़ी को घर में घुसा दिया था। ग्राम लोहर्सी में गाड़ियों का रोड एक्सीडेंट का यह सिलसिला लगातार चल रहा है। फिर भी प्रशासन द्वारा ऐसी दुर्घटनाओं पर कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

Hindi News / Janjgir Champa / जांजगीर चांपा में हादसा! बाइक सवार को बचाने के चक्कर में यात्री बस पलटी, 34 लोग घायल, 7 गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो