scriptPm Awas Yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना में बड़ी गड़बड़ी, नाबालिगों को दे दी पीएम आवास की राशि | Big mistake in Pradhan Mantri Awas Yojana | Patrika News
जांजगीर चंपा

Pm Awas Yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना में बड़ी गड़बड़ी, नाबालिगों को दे दी पीएम आवास की राशि

Pm Awas Yojana: नाबालिगों के नाम से आवास योजना के तहत राशि भी जारी कर दी। अपात्रों को योजना के तहत 1.20 लाख रुपए जारी किया गया है। ऐसी शिकायतें कई गांवों में हैं।

जांजगीर चंपाDec 26, 2024 / 07:38 am

Love Sonkar

Pm Awas Yojana

Pm Awas Yojana

Pm Awas Yojana: जिले के बम्हनीडीह ब्लाक के ग्राम पंचायत लखुर्री में प्रधानमंत्री आवास योजना में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। इस गांव में ऐसे बच्चों का नाम शामिल है जो पहले नाबालिग थे। हालांकि अब वे बालिग हो चुके हैं, लेकिन जब उनका नाम योजना में शामिल किया गया था तब वे नाबालिग थे। ऐसे एक नहीं तीन से चार मामले सामने आए हैं। हैरानी की बात यह है कि जिम्मेदार कह रहे हैं कि सर्वे सूची 2011 में जिन हितग्राहियों का नाम शामिल हैं, उन्हें योजना का लाभ दिया जा सकता है। चाहे बालिग हो या नाबालिग।

संबंधित खबरें

भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष लखुर्री निवासी रामप्रकाश केशरवानी बताते हैं कि जिन्हें योजना का लाभ दिया गया है वे बाहरी लोग हैं, यहां आकर बस गए हैं। शासन ने न जाने कैसे सर्वे किया और नाबालिगों के नाम से आवास योजना के तहत राशि भी जारी कर दी। अपात्रों को योजना के तहत 1.20 लाख रुपए जारी किया गया है। ऐसी शिकायतें कई गांवों में हैं।

शिकायत के बाद राशि होल्ड

लोगों का आरोप है कि जब सरकार किसी भी पात्र हितग्राही को योजना का लाभ दे सकती है तो जिन अपात्रों को योजना का लाभ दिया गया उनकी राशि शिकायत के बाद क्यों होल्ड कर दी गई। इससे स्पष्ट है कि अपात्रों को आवास योजना का लाभ दिया गया है।

जिला पंचायत सीईओ ने कहा

जिनका नाम सर्वे सूची 2011 में नाम शामिल है, उनके परिजन भले ही जीवित हैं फिर भी उन्हें योजना का लाभ दिया जा सकता है। हालांकि हितग्राही जब बालिग होगा तो तभी उसे योजना का लाभ दिया जाएगा। इसकी यदि किसी ने लिखित शिकायत की हो तो उसकी जांच कराई जाएगी।

Hindi News / Janjgir Champa / Pm Awas Yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना में बड़ी गड़बड़ी, नाबालिगों को दे दी पीएम आवास की राशि

ट्रेंडिंग वीडियो