scriptCG Crime News: महामाया मंदिर की दानपेटी तोड़कर लाखों रुपए ले उड़े चोर, आरोपी CCTV कैमरे में कैद | CG Crime News: Theft of lakhs of rupees from the donation box of Mahamaya temple | Patrika News
जांजगीर चंपा

CG Crime News: महामाया मंदिर की दानपेटी तोड़कर लाखों रुपए ले उड़े चोर, आरोपी CCTV कैमरे में कैद

CG Crime News: महामाया मंदिर पर चोरों ने धावा बोला है। मंदिर की दानपेटी तोड़कर लगभग ढाई लाख रुपए की चोरी कर चोर रफूचक्कर हो गए।

जांजगीर चंपाJan 18, 2025 / 04:29 pm

Laxmi Vishwakarma

CG Crime News
CG Crime News: लूट, डकैती के बाद मंदिर में चोरी कर दानपेटी से लाखों रुपए पारकर चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती दे दी है। महामाया मंदिर अकलतरा से दानपेटी तोड़कर ढाई लाख रुपए चोरी कर फरार हो गए। चोर की तस्वीर सीसी टीवी में कैद हो गई। लेकिन हर बार ही तरह इसमें भी पुलिस के हाथ खाली है। जांच के नाम पर डॉग स्क्वायड की टीम पहुंची। लेकिन कुछ दूर जाने के बाद डॉग भटक गया।

CG Crime News: समिति के सदस्य सहित जुटी लोगों की भीड़

पुलिस के अनुसार अकलतरा नगर में प्रसिद्ध महामाया मंदिर है। जहां हर रोज तरह की गुरुवार की रात भी पुजारी मंदिर को बंद कर घर चला गया। सुबह 9 बजे जब वह मंदिर पहुंचा तो ताला टूटा हुआ था। पुजारी को चोरी की आशंका हुई। अंदर जाकर देखा तो मंदिर का मुख्य दानपेटी भी टूटा हुआ था। उन्होंने इसकी जानकारी समिति के सदस्यों को दी। तत्काल समिति के सदस्य सहित लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस को इसकी जानकारी सूचना दी गई।
मंदिर की दानपेटी को तोड़कर लगभग ढाई लाख रुपए चोरों ने पार कर दिए। दान पेटी में नवरात्रि, नववर्ष और मकर संक्रांति में का काफी चढ़ावा था, विगत आठ माह से दान पेटी नहीं खुला था। अकलतरा का महामाया मंदिर हर आमो-खास के साथ अकलतरा के लोगों का सबसे बड़ा आस्था का केंद्र हैं। यह मंदिर तालाबों से चारों ओर से घिरा बहुत सुरय वातावरण बनाता है और लोग यहां आकर शांति महसूस करते हैं लेकिन कुछ सालों से यहां सट्टा जुआ और चोरी की घटनाएं बढ़ गई है।
यह भी पढ़ें

CG Crime News: पत्नी पर चाकू से जानलेवा हमला, पीड़िता अब भी गंभीर, फरार आरोपी गिरफ्तार

जेवर नगदी समेत 2 लाख रुपए का सामान जब्त

CG Crime News: इसके कारण लोग यहां असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। सीसीटीवी में एक चोर दिखाई दे रहा है। वह स्कार्फ लगाया हुआ है, मंदिर में घुसते ही बाकी अन्य सीसीटीवी कैमरे का तार को काट दिया। इसके बाद आसानी से दानपेटी को तोड़कर लाखों रुपए लेकर फरार हो गया। डॉग स्क्वायड टीम का भी मदद ली गई। हालांकि कोई खास सुराग हाथ नहीं लगा। पुलिस सीसीटीवी के हिसाब से छानबीन में जुटी हुई है।
नगर में इससे पहले तीन बड़ी चोरी भी हो चुकी है। 16 जनवरी को भी अकलतरा के वार्ड 19 में नंदकुमार सिंह के सूने मकान में जेवर व नगदी सहित 2 लाख रुपए का सामान पार कर दिया था। इसके पहले भी दो बड़ी चोरी हो गई। किसी मामले को सुलझाने में पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी है। पुलिस जांच के नाम पर केवल खानापूर्ति करती है, इससे चोरों के हौसले बुलंद है और लगातार चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस केवल हवा में हाथ पैर मार रही है।

Hindi News / Janjgir Champa / CG Crime News: महामाया मंदिर की दानपेटी तोड़कर लाखों रुपए ले उड़े चोर, आरोपी CCTV कैमरे में कैद

ट्रेंडिंग वीडियो