scriptबड़ा हादसा! बारातियों की कार ने 2 युवकों को कुचला, हादसे में पैर के हुए 2 टुकड़े, एक की मौत | CG Road Accident: Car of wedding party crushed 2 youths | Patrika News
जांजगीर चंपा

बड़ा हादसा! बारातियों की कार ने 2 युवकों को कुचला, हादसे में पैर के हुए 2 टुकड़े, एक की मौत

Road Accident: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के पुटपूरा NH 49 पर तेज रफ्तार बाराती कार और बाइक में आमने सामने जोरदार टक्कर हुई है। हादसे में बाइक में सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई।

जांजगीर चंपाDec 14, 2024 / 11:57 am

Khyati Parihar

CG Road Accident
CG Road Accident: जांजगीर चांपा सिटी कोतवाली थानांतर्गत ग्राम बनारी के एनएच 49 के पास शुक्रवार की सुबह तेज रफ्तार बारातियों की कार चालक ने बाइक सवार दो लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। इससे बाइक में सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरे के दोनों पांव कुचल गए। इससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। उसे सिम्स रेफर किया गया है।
बताया जा रहा है उसकी हालत भी गंभीर बनी हुई है, क्योंकि दोनों पांव कुचलने से उसके शरीर का खून पूरी तरह बह चुका है। पुलिस के मुताबिक शुक्रवार की सुबह सकरेली बाराद्वार निवासी ईश्वर लाल अपने साथी विनोद केंवट के साथ सकरेली बाराद्वार से बिलासपुर की ओर जा रहे थे। वे बनारी के पास पहुंचे थे कि सामने से आ रही बारातियों की कार के चालक ने बाइक चालकों को अपनी चपेट में ले लिया। इससे बाइक चालक ईश्वर की मौके पर ही मौत हो गई।
CG Road Accident
वहीं विनोद केवट का दोनों पांव कुचल गए। उसे गंभीर अवस्था में बिलासपुर रेफर किया गया है। मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और घायलों व मृतक को जिला अस्पताल पहुंचाया। घटना में कार व बाइक के भी परखच्चे उड़ गए। वाहनों की स्थिति देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि दोनों वाहनों की स्पीड काफी तेज रही होगी। फिलहाल पुलिस ने कार के अज्ञात चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें

Road Accident: रफ्तार का कहर जारी! 11 माह में 250 से अधिक लोगों की मौत, हादसों पर नहीं लग पा रही लगाम

एक पैर के दो टुकड़े हुए

हादसे में ईश्वर नारंग की सिर पर गंभीर चोट आने से मौके पर ही मौत हुई। वहीं विनोद का एक पैर के दो टुकड़े हुए हैं। शरीर पर भी चोट लगी है। जिला अस्पताल में उपचार के बाद बिलासपुर रेफर किया गया है। वहीं मृतक ईश्वर नारंग के परिजनों ने कहा कि जाने से मना किया था, लेकिन फिर भी जिद्द कर चला गया। वहीं कार में दो लोग सवार थे जिन्हें हल्की चोट आई है,कार जोकि बाराती गाड़ी था जिसमें गौतम परिवार की शादी का स्टीकर लगा हुआ है।
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी प्रवीण द्विवेदी ने बताया कि बाराती गाड़ी है जिसे जब्त किया गया है, कोतवाली में अपराध दर्ज होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Janjgir Champa / बड़ा हादसा! बारातियों की कार ने 2 युवकों को कुचला, हादसे में पैर के हुए 2 टुकड़े, एक की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो