scriptधारदार हथियार से युवक को उतारा मौत के घाट, खून से लथपथ मिली लाश, गांव में फैली सनसनी | young man killed sharp weapon, body soaked | Patrika News
जांजगीर चंपा

धारदार हथियार से युवक को उतारा मौत के घाट, खून से लथपथ मिली लाश, गांव में फैली सनसनी

CG Crime News: जांजगीर चंपा जिले में अफरीद सारागांव थाना अंतर्गत ग्राम अफरीद के दर्रीपारा तालाब के किनारे में सोमवार की तड़के 3 बजे 40 वर्षीय युवक आंगन केंवट की खून से लथपथ लाश देखी गई।

जांजगीर चंपाMar 18, 2025 / 11:53 am

Shradha Jaiswal

धारदार हथियार से युवक को उतारा मौत के घाट, खून से लथपथ मिली लाश, गांव में फैली सनसनी
CG Crime News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर चंपा जिले में अफरीद सारागांव थाना अंतर्गत ग्राम अफरीद के दर्रीपारा तालाब के किनारे में सोमवार की तड़के 3 बजे 40 वर्षीय युवक आंगन केंवट की खून से लथपथ लाश देखी गई। युवक की हत्या धारदार हथियार से की गई है। हत्या की इस वारदात को लेकर गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना कर फोरेंसिक एक्सपर्ट के साथ साथ साइबर सेल पुलिस को बुलाई। मौके पर जांच की गई और संदेहियों की तलाश में जुट गई है।

CG Crime News: गांव में फैली सनसनी

पुलिस के अनुसार आंगन केंवट (40) रविवार की रात घर से रात करीबन 1 बजे निकला था। वह हाइवे स्थित आनंद ढाबा पहुंचा था। जहां से गुटखा खरीद कर वापस घर की ओर निकल गया। इसके बाद कुछ पता नहीं चला। सुबह करीब 3 बजे दर्रीपारा तालाब के किनारे गांव के युवक अविनाश राठौर ने खून से लथपथ उसकी लाश देखी और आस पास के लोगों को बताया। मृतक की पहचान आंगन केंवट के रूप में हुई।
अंदाजा लगाया जा रहा है युवक एनएच 49 से जख्मी हालत में घर तरफ दौड़ते आया होगा। क्योंकि पूरे रास्ते में खून से भरे पैर के निशान दिखाई दे रहा है। उसे किसी ने धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना सारागांव पुलिस को दी गई।
पुलिस ने सायबर सेल, डॉग स्क्वायड टीम सहित सारागांव पुलिस जांच कर रही है। शव का पंचमामा पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया गया है।थाना प्रभारी सारागांव के सावन सारथी ने कहा की 40 वर्षीय युवक आंगन केंवट की हत्या के मामले में पुलिस की टीम जांच कर रही है। जल्द ही अपराधी पकड़े जाएंगे।

Hindi News / Janjgir Champa / धारदार हथियार से युवक को उतारा मौत के घाट, खून से लथपथ मिली लाश, गांव में फैली सनसनी

ट्रेंडिंग वीडियो