CG News: सामूहिक विवाह कार्यक्रम में पहुंचे सीएम साय, नवदंपतियों को दी बधाई, देखें PHOTO
CG News: सामूहिक विवाह कार्यक्रम में पहुंचे सीएम साय ने नवदंपतियों को बधाई दी, X में सीएम ने कहा, जो अपने प्रेम और स्नेह के प्रकाश से एक नहीं दो कुल को रौशन करती हैं, ऐसी होती है बेटियां।
छत्तीसगढ़ के सामूहिक विवाह कार्यक्रम में पहुंचे सीएम साय ने नवदंपतियों को बधाई दी, X में सीएम ने कहा, जो अपने प्रेम और स्नेह के प्रकाश से एक नहीं दो कुल को रौशन करती हैं, ऐसी होती है बेटियां। मां लक्ष्मी और मां सरस्वती का साक्षात रूप होती है बेटियां।
2/4
अपना संपूर्ण जीवन धर्म, संस्कृति और समाज सेवा के लिए समर्पित करने वाले, हिंदू हृदय सम्राट, स्व. कुमार दिलीप सिंह जूदेव की जन्म जयंती पर जशपुर के सलियाटोली में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होकर नवदंपतियों को बधाई एवं सुखद वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाएं दी।
3/4
इस अवसर पर विधायक गोमती साय, रायमुनी भगत, पूर्व प्रदेश संगठन महामंत्री रामप्रताप सिंह , प्रदेश मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव , शौर्य प्रताप सिंह जूदेव , विजय आदित्य सिंह जूदेव , कृष्णा राय , सुनील गुप्ता , जिलाध्यक्ष भरत सिंह सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।