CG Rape News: नाबालिग लड़की के साथ रेप
मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल थाना दुलदुला पुलिस के द्वारा मामले के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हुए अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया और पुलिस गुम नाबालिग बालिका की पतासाजी में लग गई।
दुलदुला थाना क्षेत्र की एक 14 साल की
नाबालिग किशोरी के अपहरण और शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ उसे किराए के एक मकान में रखकर उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नाबालिग को बरामद कर उसके परिजनों के सुपूर्द किया है। आरोपी का नाम मनदीप राम उम्र 20 साल है, जो पड़ोसी राज्य झारखंड के गुमला थाना क्षेत्र के जरडा का रहने वाला है।
टेक्निकल टीम की मदद से पकड़ाया आरोपी
विवेचना के दौरान सक्रिय मुखबिर तंत्र व पुलिस की टेक्निकल टीम की मदद से
पुलिस को नाबालिग बच्ची का जशपुर क्षेत्र में होना पाए जाने पर तत्काल पुलिस की टीम मौके पर रवाना हुई एवं आरोपी के कब्जे से नाबालिग बालिका को दस्तयाब कर व आरोपी को हिरासत में लेकर वापस लाया गया। नाबालिग बालिका को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। मामले में अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस की पूछताछ में नाबालिग बालिका ने बताया कि आरोपी मनदीप राम उसे
जशपुर ले जाकर एक मकान में रखकर उसके साथ दुष्कर्म किया है। जिसके बाद थाना दुलदुला पुलिस के द्वारा आरोपी मनदीप राम उम्र 20 साल निवासी जरडा थाना गुमला झारखंड के विरुद्ध बीएनएस की धारा 137-2, 87, 64-1, 65-1 एवं 4, 6 पोस्को एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर 23 मार्च को गिरतार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
150 से अधिक गुम बच्चों को ढूंढ लाई पुलिस
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने कहा की दुलदुला क्षेत्र की एक बच्ची को चंद दिनों में बरामद कर उसके परिजनों के सुपूर्द किया गया है। ऑपरेशन मुस्कान जिले में निरंतर जारी रहेगा। घटना के संबंध में पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जशपुर पुलिस लगातार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के नेतृत्व व दिशा निर्देश में ऑपरेशन मुस्कान के तहत् प्रदेश व देश के अन्य राज्यों में जाकर गुम बच्चों को ढूंढने लगातार प्रयास कर रही है, जिसमें पुलिस को सफलता भी मिल रही है। सक्रिय मुखबिर तंत्र, पुलिस की टेक्निकल टीम की मदद व गुम बच्चों के परिजनों के सहयोग से जशपुर पुलिस ने विगत एक वर्ष से अब तक 150 से अधिक गुम बच्चों को ढूंढ सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया है।