scriptJashpur News: मयाली नेचर पार्क में बड़ा हादसा, डैम के बीच अचानक पलटी नाव, SDRF ने 7 लोगों को सुरक्षित बचाया | Jashpur News: Voting boat filled with 7 people capsized in Mayali Dam | Patrika News
जशपुर नगर

Jashpur News: मयाली नेचर पार्क में बड़ा हादसा, डैम के बीच अचानक पलटी नाव, SDRF ने 7 लोगों को सुरक्षित बचाया

CG News: जशपुर में के मयाली नेचर पार्क में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया। बोटिंग के दौरान एक नाव पलट गई. इस नाव में सात लोग सवार थे। गनीमत रही कि सभी लोगों ने लाइफ सेविंग जैकेट पहन रखी थी।

जशपुर नगरMar 27, 2025 / 09:50 am

Khyati Parihar

Jashpur News: मयाली नेचर पार्क में बड़ा हादसा, डैम के बीच अचानक पलटी नाव, SDRF ने 7 लोगों को सुरक्षित बचाया
Jashpur News: जशपुर जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र स्थित मयाली नेचर पार्क में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया। घटना के संबंध में घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर के समय मयाली बांध में लोगों से भरी एक वोटिंग नाव अचानक पलट गई। नाव में सवार सभी 7 लोग बाल-बाल बच गए। हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद, एसडीआरएफ की टीम ने तत्काल राहत अभियान चलाकर सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।
ज्ञात हो कि, मयाली नेचर पार्क में इन दिनों शिव पुराण कथा का आयोजन चल रहा है, जिसके कारण यहां श्रद्धालुओं और पर्यटकों की भारी भीड़ जुटी हुई है। इस घटना से एक दिन पहले ही नेचर कैंप का मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के हाथों शुभारंभ किया गया था। जिला प्रशासन के द्वारा हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें

Big Incident: करंट की चपेट में आने से बर्खास्त आरक्षक की मौत, जमीन पर पड़ी मिली लाश…कपड़ा सुखाने के दौरान हुआ हादसा

लोगों को सतर्क रहने और नाव संचालन में अधिक सावधानी बरतने की अपील की गई है। सुरक्षा उपायों को लेकर भी समीक्षा की जा सकती है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके। बताया जा रहा है कि यह हादसा तब हुआ जब बोट में सवार लोग सेल्फी लेने के चक्कर में बोट के एक ही हिस्से में आ गए, जिससे बोट का बैलेंस बिगड़ा और हादसा हो गया।

Hindi News / Jashpur Nagar / Jashpur News: मयाली नेचर पार्क में बड़ा हादसा, डैम के बीच अचानक पलटी नाव, SDRF ने 7 लोगों को सुरक्षित बचाया

ट्रेंडिंग वीडियो