scriptSawan 2025: विश्व के सबसे बड़े प्राकृतिक शिवलिंग मधेश्वर पहाड़ में उमड़ेंगे शिव भक्त, करेंगे जलाभिषेक | Sawan 2025: world's largest natural Shivling is Madheshwar mountain | Patrika News
जशपुर नगर

Sawan 2025: विश्व के सबसे बड़े प्राकृतिक शिवलिंग मधेश्वर पहाड़ में उमड़ेंगे शिव भक्त, करेंगे जलाभिषेक

Sawan 2025: विश्व के सबसे बड़े प्राकृतिक शिवलिंग मधेश्वर पहाड़ के पास आगामी 14 जुलाई को सावन सोमवार को भव्य कांवर यात्रा की तैयारी का अवलोकन किया

जशपुर नगरJul 10, 2025 / 04:48 pm

चंदू निर्मलकर

sawan 2025

सावन सोमवार को शिव भक्त मधेश्वर पहाड़ का करेंगे जलाभिषेक ( Photo – DPR Chhattisgarh )

Sawan 2025: जशपुर कलेक्टर रोहित व्यास ने बुधवार को कुनकुरी विकासखंड के मयाली नेचर कैंप के पास स्थित विश्व के सबसे बड़े प्राकृतिक शिवलिंग मधेश्वर पहाड़ के पास आगामी 14 जुलाई को सावन सोमवार को भव्य कांवर यात्रा की तैयारी का अवलोकन किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर वन मंडलाधिकारी शशि कुमार, कुनकुरी एसडीएम नन्दजी पाण्डेय, राजीव नंदे जनपद सीईओ और लोक निर्माण विभाग, वन विभाग के अधिकारीगण और ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Sawan 2025: कलेक्टर ने दिए सुविधा उपलब्ध कराने के दिए निर्देश

कलेक्टर ने भव्य कांवर यात्रा के लिए रूट चार्ट, मेला स्थल, बेरिकेडिंग, पानी, पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्था सहित जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। (Sawan 2025) उन्होंने कहा कि महाशिवपुराण कथा के आयोजन को आप सब के सहयोग से सफल बनाया था वैसे ही कांवर यात्रा को सफल बनाना है। इस दौरान अधिकारियों को उन्होंने जल निकासी की भी व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं, कलेक्टर ने बताया कि मधेश्वर पहाड़ प्राकृतिक शिवलिंग के पास बड़ा सा नंदी महाराज और त्रिशुल बनाने के लिए कार्ययोजना बनाई जा रही है।

14 जुलाई को पहला सावन सोमवार

उल्लेखनीय है कि सावन का पहला सावन सोमवार 14 जुलाई से शुरू होने वाला है सभी चारों सोमवार को मधेश्वर पहाड़ प्राकृतिक शिवलिंग में जलाभिषेक करेंगे और कांवर यात्रा निकाली जाएगी। जो जशपुर में विश्व का सबसे बड़ा प्राकृतिक शिवलिंग दर्जा प्राप्त है।

Hindi News / Jashpur Nagar / Sawan 2025: विश्व के सबसे बड़े प्राकृतिक शिवलिंग मधेश्वर पहाड़ में उमड़ेंगे शिव भक्त, करेंगे जलाभिषेक

ट्रेंडिंग वीडियो