scriptजशपुर में दिया जाएगा विमान उड़ाने का प्रशिक्षण, सीएम साय ने लिया जायजा, देखें तस्वीरें.. | Patrika News
जशपुर

जशपुर में दिया जाएगा विमान उड़ाने का प्रशिक्षण, सीएम साय ने लिया जायजा, देखें तस्वीरें..

CG News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज जशपुर के आगडीह हवाई पट्टी में 3 सीजी एयर स्क्वाड्रन एनसीसी के कैडेट्स को दिए जा रहे एयरक्राफ्ट फ्लाइंग प्रशिक्षण का जायजा लिया और प्रशिक्षणार्थियों का उत्साहवर्धन किया।

जशपुरMar 16, 2025 / 02:50 pm

Shradha Jaiswal

युवाओं के सपनों को मिलेगी नई उड़ान! CM साय ने जशपुर 100 कैडेट्स को मिला विमान उड़ाने का सुनहरा अवसर, देखें Photo..
1/4
CG News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज जशपुर के आगडीह हवाई पट्टी में 3 सीजी एयर स्क्वाड्रन एनसीसी के कैडेट्स को दिए जा रहे एयरक्राफ्ट फ्लाइंग प्रशिक्षण का जायजा लिया और प्रशिक्षणार्थियों का उत्साहवर्धन किया। इस प्रशिक्षण से विमानन क्षेत्र में करियर बनाने हेतु युवाओं के सपनों को नई उड़ान मिली है।
युवाओं के सपनों को मिलेगी नई उड़ान! CM साय ने जशपुर 100 कैडेट्स को मिला विमान उड़ाने का सुनहरा अवसर, देखें Photo..
2/4
छत्तीसगढ़ सरकार युवाओं को बेहतर करियर के अवसर उपलब्ध कराने संकल्पबद्ध है। जशपुर जिले के आदिवासी अंचल में पहली बार हल्के विमान उड़ाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे पूरे क्षेत्र में उत्साह और रोमांच का माहौल बना हुआ है।
युवाओं के सपनों को मिलेगी नई उड़ान! CM साय ने जशपुर 100 कैडेट्स को मिला विमान उड़ाने का सुनहरा अवसर, देखें Photo..
3/4
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की विशेष पहल से शुरू हुए इस ऐतिहासिक प्रशिक्षण कार्यक्रम में 3 सीजी एयर स्क्वाड्रन एनसीसी रायपुर के चयनित कैडेट्स को पायलट बनने की दिशा में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। हर सुबह जब ट्वीन-सीटर एसडब्ल्यू 80 विमान आसमान में ऊंची उड़ान भरता है, तो आस-पास के लोगों के लिए यह दृश्य किसी सपने के साकार होने जैसा लगता है।
युवाओं के सपनों को मिलेगी नई उड़ान! CM साय ने जशपुर 100 कैडेट्स को मिला विमान उड़ाने का सुनहरा अवसर, देखें Photo..
4/4
यह पहली बार है जब रायपुर से बाहर जशपुर में इस स्तर का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आदिवासी अंचल के युवाओं के लिए यह न केवल एक सुनहरा अवसर है, बल्कि उनके पायलट बनने के सपने को साकार करने का मंच भी है। लगभग एक महीने तक चलने वाले इस प्रशिक्षण में कुल 100 कैडेट्स को विमान उड़ाने की ट्रेनिंग दी जाएगी, जिसकी शुरुआत 10 कैडेट्स से हो चुकी है।

Hindi News / Photo Gallery / Jashpur / जशपुर में दिया जाएगा विमान उड़ाने का प्रशिक्षण, सीएम साय ने लिया जायजा, देखें तस्वीरें..

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.