क्या है पूरा मामला ?
थाना सरपतहा को डायल-112 से सूचना मिली कि 20 मई 2025 यानी मंगलवार की रात कोइरीपुर गांव की कुछ महिलाएं शौच के लिए बाहर गई। वहां कुछ नशेड़ियों ने उनपर भद्दे कमेंट करना शुरू कर दिया। गांव वापस लौटी महिलाओं ने इसकी शिकायत गांव के पुरुषों से की। पुरुष जब मौके पर पहुंचे तो एक नशेड़ी जिसका नाम चंद्रकुमार था वो उनके हत्थे चढ़ गया।
वीडियो वायरल
इसी बीच सरपतहा पुलिस को सूचना मिली कि कोइरीपुर गांव में एक व्यक्ति को बंधक बनाकर मारपीट किया जा रहा है। सरपतहा थाने के PRV की एक टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिसवालों ने ग्रामीणों से चंद्रकुमार को छोड़ने की बात कही। इसपर गांववाले आक्रोशित हो गए। गांववालों ने पुलिसवालों पर हमला कर दिया और पुलिसवालों को भी बंधक बना लिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पुलिस ने लहराई पिस्टल
इस बीच एक सिपाही ने अपना सरकारी पिस्टल निकाली और हवा में लहराने लगा तभी मौका पाकर एक सिपाही ने मामले की सूचना सरपतहा थाने को दी। मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गए और चंद्रबाबू और बंधक सिपाहियों को छुड़ाया। नशे में धुत था सिपाही
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गांववालों ने आरोप लगाया कि जो कांस्टेबल हवा में पिस्टल लहरा रहा था वो शराब के नशे में धुत था। पुलिस ने मामले में सरकारी काम काज में बाधा, टीम पर हमला समेत मामले सामने आए तो थाने में केस दर्ज कर नीरज कुमार, जियालाल, आलोक कुमार, देवेंद्र और करीना को गिरफ्तार कर लिया है।