scriptUP Crime: शराब के नशे में धुत होकर पहुंचे डायल 112 के सिपाही, VIDEO वायरल, ग्रामीणों ने पुलिसवालों को बनाया बंधक | Dial 112 constable arrives drunk, VIDEO goes viral, villagers hold the UP Police hostage | Patrika News
जौनपुर

UP Crime: शराब के नशे में धुत होकर पहुंचे डायल 112 के सिपाही, VIDEO वायरल, ग्रामीणों ने पुलिसवालों को बनाया बंधक

UP Police: जौनपुर में डायल-112 पुलिसवालों को गांववालों ने बंधक बना लिया। उनका कहना था कि पुलिसवाले नशे के हालत में वहां पहुंचे थे। आइये बताते हैं क्या है पूरा मामला ? 

जौनपुरMay 22, 2025 / 06:27 pm

Nishant Kumar

UP
play icon image

Accused in Police Custody

UP Police Jaunpur: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के सरपतहां थाने के कोइरीपुर गांव में पुलिसवालो को ग्रामीणों बंधक बना लिया। गांववालों ने आरोप लगाया कि पुलिसवाले शराब के नशे में धुत होकर गांव में घुस आ आए और जबरदस्ती करने लगे। इसपर एक कांस्टेबल ने अपनी सरकारी पिस्टल निकाली और हवा में लहराने लगा। 

क्या है पूरा मामला ? 

थाना सरपतहा को डायल-112 से सूचना मिली कि 20 मई 2025 यानी मंगलवार की रात कोइरीपुर गांव की कुछ महिलाएं शौच के लिए बाहर गई। वहां कुछ नशेड़ियों ने उनपर भद्दे कमेंट करना शुरू कर दिया। गांव वापस लौटी महिलाओं ने इसकी शिकायत गांव के पुरुषों से की। पुरुष जब मौके पर पहुंचे तो एक नशेड़ी जिसका नाम चंद्रकुमार था वो उनके हत्थे चढ़ गया। 

वीडियो वायरल 

इसी बीच सरपतहा पुलिस को सूचना मिली कि कोइरीपुर गांव में एक व्यक्ति को बंधक बनाकर मारपीट किया जा रहा है। सरपतहा थाने के PRV की एक टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिसवालों ने ग्रामीणों से चंद्रकुमार को छोड़ने की बात कही। इसपर गांववाले आक्रोशित हो गए। गांववालों ने पुलिसवालों पर हमला कर दिया और पुलिसवालों को भी बंधक बना लिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

पुलिस ने लहराई पिस्टल 

इस बीच एक सिपाही ने अपना सरकारी पिस्टल निकाली और हवा में लहराने लगा तभी मौका पाकर एक सिपाही ने मामले की सूचना सरपतहा थाने को दी। मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गए और चंद्रबाबू और बंधक सिपाहियों को छुड़ाया। 
यह भी पढ़ें

UP के इन स्टेशनों पर मिलेंगी एयरपोर्ट स्तर की सुविधाएं, PM Modi ने किया उद्घाटन

नशे में धुत था सिपाही 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गांववालों ने आरोप लगाया कि जो कांस्टेबल हवा में पिस्टल लहरा रहा था वो शराब के नशे में धुत था। पुलिस ने मामले में सरकारी काम काज में बाधा, टीम पर हमला समेत मामले सामने आए तो थाने में केस दर्ज कर नीरज कुमार, जियालाल, आलोक कुमार, देवेंद्र और करीना को गिरफ्तार कर लिया है। 

Hindi News / Jaunpur / UP Crime: शराब के नशे में धुत होकर पहुंचे डायल 112 के सिपाही, VIDEO वायरल, ग्रामीणों ने पुलिसवालों को बनाया बंधक

ट्रेंडिंग वीडियो