scriptसवारी के रूप में ऑटो चालक से हुई थी मुलाकात…गहरे हुए संबंध, शादी का झांसा देकर दोस्त के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म | Patrika News
जौनपुर

सवारी के रूप में ऑटो चालक से हुई थी मुलाकात…गहरे हुए संबंध, शादी का झांसा देकर दोस्त के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म

जौनपुर के चंदवक थानाक्षेत्र में हैरान करने वाला मामला आया है। यहां एक युवती को टैंपो चालक ने झांसे में लेकर प्रेम संबंध बढ़ाया फिर शादी की बात कह उसे अपने घर ले गया।

जौनपुरMar 20, 2025 / 10:42 am

anoop shukla

जौनपुर के चंदवक थाना क्षेत्र की एक युवती के साथ उसके प्रेमी और दोस्त ने सामूहिक दुष्कर्म किया। मामला सामने आया है। शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया, दोनो ही टैंपो चलाकर कमाई करते हैं।
यह भी पढ़ें

8 बच्चों की मां को हुआ 30 साल के लड़के से प्यार, पति को दिया तलाक, प्रेमी निकला धोखेबाज, फिर…

शादी के बहाने प्रेमी ले गया घर, दोस्त के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म

पीड़िता के पिता के मुताबिक मंगलवार की शाम उसकी बेटी से शादी करने की बात कहकर प्रेमी आकाश सोनकर ने उसे बजरंगनगर स्थित एक मंदिर में बुलाया। बेटी के वहां पहुंचने पर दूसरे मंदिर में शादी करने की बात कहकर आकाश उसे ऑटो रिक्शा से चंदवक स्थित अपने एक दोस्त के घर लेकर गया। उसने कहा कि अगली सुबह दोनों शादी करेंगे। रात में दोनों आरोपियों ने दुष्कर्म किया।

युवती के शोर मचाने पर मोहल्ले वालों ने बचाया

युवती की चीख-पुकार सुनकर आसपास के घरों की कुछ महिलाओं ने मौके पर पहुंचकर युवती को बचाया। किसी तरह घर पहुंची युवती ने परिजनों को आप बीती सुनाई। परिजनों ने सुबह ही थाने पर जाकर जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने युवती को अभिरक्षा में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक तेजबहादुर सिंह ने बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज कर चंदवक निवासी आरोपी आकाश सोनकर और शिवशंकर साहू को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों टेंपो चालक हैं। SP जौनपुर डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि दुष्कर्म पीड़िता की हर संभव मदद की जाएगी। पीड़िता जिसे भी चिह्नित करेगी उस पर कार्रवाई होगी। किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। –

Hindi News / Jaunpur / सवारी के रूप में ऑटो चालक से हुई थी मुलाकात…गहरे हुए संबंध, शादी का झांसा देकर दोस्त के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म

ट्रेंडिंग वीडियो