scriptजौनपुर में ट्रिपल मर्डर, पिता और दो बेटों की धारदार हथियारों से की हत्या, CCTV DVR अपने साथ ले गए बदमाश | Triple murder father and two sons killed with sharp weapons, CCTV DVR Missing | Patrika News
जौनपुर

जौनपुर में ट्रिपल मर्डर, पिता और दो बेटों की धारदार हथियारों से की हत्या, CCTV DVR अपने साथ ले गए बदमाश

Jaunpur Triple Murder : जौनपुर में बदमाशों ने पिता और दो पुत्रों की धारदार हथियारों से हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी अपने साथ सीसीटीवी डीवीआर भी लेकर चले गए, जिससे कि पहचान न हो पाए।

जौनपुरMay 26, 2025 / 10:48 am

Avaneesh Kumar Mishra

शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाते पुलिसकर्मी, PC – पुलिस।

Jaunpur Triple Murder : जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत नेवादा अंडरपास के पास सोमवार सुबह तिहरे हत्याकांड की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। एक वर्कशॉप में सो रहे पिता और उसके दो बेटों की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी गई। हमलावर वारदात के लिए इस कदर तैयार होकर आए थे कि सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर तक अपने साथ लेकर गए

संबंधित खबरें

जानकारी के अनुसार, नेवादा अंडरपास के नीचे स्थित ‘लालजी भैया इंजीनियरिंग वर्क्स इलेक्ट्रिकल्स; नामक दुकान में लालजी (60) अपने दो बेटों गुड्डू (32) और राजबीर (35) के साथ रहते और काम करते थे। रविवार रात तीनों दुकान के अंदर बने कमरे में सो रहे थे, तभी कुछ अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से उनकी निर्मम हत्या कर दी।
सोमवार सुबह जब आसपास के लोगों को वारदात का पता चला तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड की जांच जारी

घटना की गंभीरता को देखते हुए जौनपुर पुलिस ने फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को मौके पर बुलाया। टीमों ने घटनास्थल से कई महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए हैं।

SP बोले टीमें गठित जांच जारी

‘सोमवार सुबह नेवादा अंडरपास के पास तीन लोगों की हत्या की सूचना मिली थी। मौके पर मृतकों की पहचान लालजी, उनके पुत्र गुड्डू और राजबीर के रूप में हुई है। घटनास्थल की बारीकी से जांच कराई गई है। अभी तक हमलावरों का कोई सुराग नहीं मिला है, लेकिन घटना के खुलासे के लिए कई टीमों का गठन कर दिया गया है।’
यह भी पढ़ें

गाजियाबाद में सिपाही के सिर में गोली मारकर हत्या, पुलिस टीम की पकड़ से बदमाश को छुड़ा ले गए आरोपी

DVR साथ ले गए बदमाश

घटना के बाद दुकान से CCTV कैमरे की डीवीआर गायब मिली, जिसे हमलावर अपने साथ ले गए। इससे स्पष्ट है कि यह हत्याकांड एक पूर्व नियोजित साजिश का हिस्सा था। पुलिस इस पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।
फिलहाल पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस जघन्य हत्याकांड से इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं परिजन और स्थानीय लोग न्याय की मांग कर रहे हैं।

Hindi News / Jaunpur / जौनपुर में ट्रिपल मर्डर, पिता और दो बेटों की धारदार हथियारों से की हत्या, CCTV DVR अपने साथ ले गए बदमाश

ट्रेंडिंग वीडियो