DJ Operators Create Ruckus :मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में चल रहे डीजे संचालकों के आंदोलन के बाद हंगामा हो गया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। यही नहीं, साथ में कई गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की। फिलहाल, नेशनल हाईवे पर डीजे वालों का हंगामा जारी है। फिलहाल, भारी पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया है।
दरअसल, झाबुआ पुलिस की ओर से डीजे बंद करवाने को लेकर डीजे संचालकों ने जिला मुख्यालय पर बड़ा आंदोलन कर दिया। डीजे संचालक नेशनल हाईवे पर जमा हुए और चक्काजाम कर दिया। इस प्रदर्शन से नेशनल हाईवे पर आवाजाही पूरी तरह से बाधत हो गई, जबकि दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारे लग गई। पूरी तरह से ट्रैफिक जाम हो गया।
वहीं डीजे संचालकों के प्रदर्शन की सूचना मिलते ही पुलिस अपने पूरे दलबल के साथ मौके पर पहुंची। इसी दौरान डीजे संचालकों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। साथ ही, कई गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की है। खबर लिखे जाने तक कोई जनहानि की सूचना नहीं है। फिलहाल बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद है।
Hindi News / Jhabua / DJ संचालकों का हाईवे पर ‘गदर’, पुलिस पर किया पथराव, गाड़ियां फोड़ीं, नेशनल हाईवे पर बड़ा आंदोलन