scriptDJ संचालकों का हाईवे पर ‘गदर’, पुलिस पर किया पथराव, गाड़ियां फोड़ीं, नेशनल हाईवे पर बड़ा आंदोलन | DJ operators create rukus rebellion on national highway jhabua pelted stones at the police | Patrika News
झाबुआ

DJ संचालकों का हाईवे पर ‘गदर’, पुलिस पर किया पथराव, गाड़ियां फोड़ीं, नेशनल हाईवे पर बड़ा आंदोलन

DJ Operators Create Ruckus : नेशनल हाईवे रोककर बैठे प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। यही नहीं, साथ में कई गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की।

झाबुआMar 05, 2025 / 04:06 pm

Faiz

DJ Operators Create Ruckus
DJ Operators Create Ruckus : मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में चल रहे डीजे संचालकों के आंदोलन के बाद हंगामा हो गया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। यही नहीं, साथ में कई गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की। फिलहाल, नेशनल हाईवे पर डीजे वालों का हंगामा जारी है। फिलहाल, भारी पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया है।
दरअसल, झाबुआ पुलिस की ओर से डीजे बंद करवाने को लेकर डीजे संचालकों ने जिला मुख्यालय पर बड़ा आंदोलन कर दिया। डीजे संचालक नेशनल हाईवे पर जमा हुए और चक्काजाम कर दिया। इस प्रदर्शन से नेशनल हाईवे पर आवाजाही पूरी तरह से बाधत हो गई, जबकि दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारे लग गई। पूरी तरह से ट्रैफिक जाम हो गया।
यह भी पढ़ें- HDFC बैंक में बड़ा घोटाला, कर्मचारियों ने IPL में लगा दी खाताधारकों की जमापूंजी

कई गाड़ियों में तोड़फोड़

DJ Operators Create Ruckus
वहीं डीजे संचालकों के प्रदर्शन की सूचना मिलते ही पुलिस अपने पूरे दलबल के साथ मौके पर पहुंची। इसी दौरान डीजे संचालकों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। साथ ही, कई गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की है। खबर लिखे जाने तक कोई जनहानि की सूचना नहीं है। फिलहाल बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद है।

Hindi News / Jhabua / DJ संचालकों का हाईवे पर ‘गदर’, पुलिस पर किया पथराव, गाड़ियां फोड़ीं, नेशनल हाईवे पर बड़ा आंदोलन

ट्रेंडिंग वीडियो