scriptएमपी में टॉकीज की छत गिरने से मची चीख पुकार, दो लोगों की मौत | mp news roof of an under-construction talkies collapsed 2 workers died 3 injured | Patrika News
झाबुआ

एमपी में टॉकीज की छत गिरने से मची चीख पुकार, दो लोगों की मौत

mp news: टॉकीज की छत गिरने से मलबे में दबे लोग, दो की मौत, तीन घायल..।

झाबुआMar 23, 2025 / 08:36 pm

Shailendra Sharma

jhabua
mp news: मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में रविवार को एक टॉकीज की छत गिरने से चीख पुकार मच गई। घटना जिले के पेटलावद की है जहां थांदला रोड पर एक टॉकीज का निर्माण कार्य हो रहा है। रविवार को जिस वक्त यहां पर मजदूर काम कर रहे थे तभी वहां निर्माणाधीन छत भरभराकर गिर गई और काम कर रहे मजदूर मलबे में दब गए। हादसा होते ही चीख पुकार मच गई। घटना का पता चलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया।

निर्माणाधीन टॉकीज की छत गिरी


पेटलावद में थांदला रोड पर एक टॉकीज का निर्माण कार्य चल रहा है। रविवार को रोजाना की तरह यहां पर मजदूर काम कर रहे थे। बताया जा रहा है कि इसी दौरान दोपहर 1 बजे निर्माणाधीन छत भरभरा कर गिर गई। सूचना मिलने पर एसडीएम, सीएमओ और बीएमओ मौके पर पहुंचे। हादसे में दो मजदूरों की मौत हुई है जिनके नाम प्रकाश रामलाल प्रजापति और लालू सोमला परमार बताए जा रहे हैं। वहीं जो तीन मजदूर घायल हुए हैं उनके नाम चिन्टू मांगीलाल मुणिया निवासी ग्राम मालपाड़ा, मांगीलाल अमरसिंग मुनिया निवासी मालपाडा और गुड्डा कालू परमार निवासी झावलिया हैं।

यह भी पढ़ें

‘साली’ के कहने पर जीजा ने बुर्का पहनकर कर डाला कांड..

jhabua news


मदद करने की जगह वीडियो बनाते रहे लोग


बताया जा रहा है कि हादसे के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोग घायलों की मदद करने और मलबा हटाने की जगह अपने मोबाइल से वीडियो बनाते रहे। आसपास के लोगों ने बताया कि छत गिरने की आवाज सुनकर हम यहां पहुंचे। यहां कई मजदूर फंसे थे, तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पेटलावद तहसीलदार हुकुमचंद निंगवाल ने बताया है कि इस निर्माण कार्य की स्वीकृति नहीं ली गई थी। भवन मालिक नवीन चंद नरसिंह दास बैरागी पर विधिवत कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Jhabua / एमपी में टॉकीज की छत गिरने से मची चीख पुकार, दो लोगों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो