राजस्थान में जमीनी विवाद में चली लाठी-डंडे और तलवारें, खेत में 1 युवक पर ट्रैक्टर चढ़ाया, दर्दनाक मौत
1 Died In Land Dispute: दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया और स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि लाठी-डंडे और तलवारों से हमले होने लगे। जिसमें कमलेश नामक एक व्यक्ति की ट्रैक्टर के नीचे दबने से मौत हो गई।
Rajasthan Jhalawar Crime News: झालावाड़ जिले के सारोला थाना क्षेत्र के खंडी गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुए खूनी संघर्ष में 1 व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हो गए। यह घटना गांव में तब घटी जब दोनों पक्षों के बीच जमीन को लेकर विवाद बढ़ गया और मामला मारपीट तक पहुंच गया।
जानकारी के अनुसार खंडी गांव में एक पक्ष अपनी जमीन की जुताई कर रहा था। तभी दूसरे पक्ष ने आकर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। इससे दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया और स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि लाठी-डंडे और तलवारों से हमले होने लगे। जिसमें कमलेश नामक एक व्यक्ति की ट्रैक्टर के नीचे दबने से मौत हो गई।
इस खूनी संघर्ष में कमलेश के अलावा बृजराज और धनराज नामक दो व्यक्ति घायल हो गए। दोनों घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना के बाद गांव में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है और पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से गांव में जाब्ता तैनात कर दिया है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद एएसपी चिरंजीलाल मीणा मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू की। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की गई है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
मृतक का पोस्टमार्टम कराएगी पुलिस
घटनास्थल पर शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने मृतक कमलेश को SRG अस्पताल भेज दिया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को दिया जाएगा। पुलिस आगे की जांच में जुटी है।