बैंक दे रहे लोन-
अग्रणी बैंक 7 प्रतिशत ब्याज दर पर सोलर प्लांट लगाने के लिए लोन दे रहे हैं। तीन किलो वाट तक की क्षमता के लिए 78 हजार सब्सिडी उपलब्ध कराई जा रही है। योजना की लागत 3 से 4 साल में रिकवर होने के बाद उपभोक्ता को नि:शुल्क बिजली उपलब्ध होगी। रूफटॉप सोलर योजना से ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा मिलेगा और शेष बचे उत्पादन का घरेलू कनेक्शन धारकों को फायदा मिलेगा।
प्रदेश में ऐसी स्थिति
– 05 लाख सोलर कनेक्शन देने हैं प्रदेश में – 40 हजार कनेक्शन ही हो पाए अब तक – 4.60 लाख उपभोक्ताओं को दी गई राहत – 02 हजार रुपए नहीं देने पड़ेंगे जिले में ये स्थिति- – जिले 4335 सोलर रूफटोप के आवेदन हुए – जिले में अभी तक 263 उपभोक्ताओं की छतों पर रूफटॉप लग चुके हैं
उपभोक्ताओं को राहत-
सूत्रों ने बताया कि आवेदक को दी गई राहत से अब ऐसे उपभोक्ताओं व वेंडर्स का काफी समय बचेगा। लेकिन, इन सब राहतों को उपभोक्ताओं व वेंडर्स को वास्तविक रूप से पहुंचाने के लिए निगम के अधिकारियों को ट्रेकिंग कर कार्रवाई करनी होगी। इसके अलावा लक्ष्य प्राप्ति के लिए मीटर्स निगम की ओर से व 100-200 यूनिट प्रति माह तक की खपत वाले उपभोक्ताओं को सरकार की ओर से 30 से 60 हजार रुपए की अतिरिक्त सब्सिडी और देनी चाहिए।
कई के बिजली हो गए शून्य-
जिलेवासियों का पर्यावरण के प्रति रुझान बढ़ रहा है। सोर ऊर्जा की और कदम बढा कर अपने घरों की छतों पर सोलर रूपटोप लगवा रहे हैं और प्रति माह आने वाले भारी भरकम बिलों से छुटकारा पा रहे हैं। शहर में जिन लोगों के पहले 2 से 5 हजार रूपए प्रतिमाह के बिल आ रहे थे, सोलर रूफटोप लगवाने के बाद अब मिल मानइस में आ रहे हैं।
सौलर के ये है फायदे-
-बिजली के बिलों में कमी होने से आर्थिक लाभ -प्रदूषण मुक्त बिजली -सोर ऊर्जा उत्पादन कर राज्य को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने में योगदान – बिजली कटोती से निजात
इतनी बिजली बनता है सौलर-
सोलर रूफटोप प्रतिदिन लगभग 4 यूनिट बनाता है यानी महीने में 120 यूनिट, साल मे 1440 यूनिट उपयोग के बाद बची हुई बिजली निगम के पास चली जाती है। जिसका 2.17 रूपए प्रति यूनिट के अनुसार उपभोक्ता को भुगतान होता है।
प्रक्रिया को कर दिया सरल-
सोलर रूफ टॉप के प्रति लोगों का रूझान बढ़ रहा है। इसे लगाने के बाद कई लोगों के बिजली बिल शून्य आने लगे हैं।सोलर पैनल लगाने के लिए सरकार ने पहले की बजाए प्रक्रिया को सरल कर दिया है। किसी भी ई-मित्र से कोई भी ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।
अजय सोनी,एक्सईएन, जयपुर, डिस्कॉम, झालावाड़।