scriptराजस्थान में यहां नकली पट्टों का खेल: सरपंच और VDO की नकली मोहर-साइन से बना लिए 32 फर्जी पट्टे, बैंक से भी पास करा लिया लोन | Fake Leases From Fake Seal-Sign Of Sarpanch And VDO In Mogra Village And Bhanwanimandi Panchayat Samiti Jhalawar | Patrika News
झालावाड़

राजस्थान में यहां नकली पट्टों का खेल: सरपंच और VDO की नकली मोहर-साइन से बना लिए 32 फर्जी पट्टे, बैंक से भी पास करा लिया लोन

Fake Leases From Fake Seal-Sign: तहसील से रेकार्ड लेने के बाद जांच में सामने आया कि जो पट्टे बनवाए गए हैं उसमें सरपंच, वीडीओ व तत्कालीन वीडीओ ममता मीणा की नकली मोहर और फर्जी साइन मिले है।

झालावाड़Mar 26, 2025 / 10:14 am

Akshita Deora

चंद्रेश शर्मा

झालावाड़ जिले की भवानीमंडी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मोगरा में फर्जी दस्तावेजों और सरपंच-वीडीओ की नकली मोहर-साइन से लगभग तीन दर्जन से अधिक फर्जी पट्टे बनवा लिए गए। इन पट्टों से बैंकों से लोन भी ले लिया और मकान तक बनवा लिए। करीब पांच माह पहले इसको लेकर मामला दर्ज हुआ। जांच में अब तक 32 पट्टे फर्जी पाए गए हैं लेकिन दोषियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत मोगरा गांव में अज्ञात लोगों ने सरकारी, चारागाह और आबादी भूमि पर फर्जी पट्टे बनाकर पट्टेधारियों से करीब 60 से 70 हजार रुपए लिए गए। पट्टे तो फर्जी बनाकर बेचे ही है, साथ ही इन्हें लोन की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई।

रेकार्ड से नहीं हुआ मिलान

मोगरा पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी राहुल व सरपंच रणजीत सिंह को जब फर्जी पट्टों की जानकारी मिली तो उन्होंने इस मामले में जांच पड़ताल शुरू की। इसके लिए तहसील कार्यालय से मोगरा पंचायत के जनवरी 2024 से लेकर अक्टूबर तक बनाए पट्टों की सूची लेकर पंचायत के रेकार्ड से मिलान किया गया। इस दौरान करीब 32 पट्टे फर्जी मिले हैं। तहसील से रेकार्ड लेने के बाद जांच में सामने आया कि जो पट्टे बनवाए गए हैं उसमें सरपंच, वीडीओ व तत्कालीन वीडीओ ममता मीणा की नकली मोहर और फर्जी साइन मिले है।
यह भी पढ़ें

Rajasthan Diwas 2025: सीएम भजनलाल ने महिलाओं को दी बड़ी सौगात, बटन दबाते ही खातों में 375 करोड़ ट्रांसफर

रिपोर्ट देने के बाद भी बन रहे फर्जी पट्टे

वीडीओ राहुल ने बताया कि उन्होंने दिसंबर माह में ही पुलिस थाने में फर्जी पट्टों को लेकर रिपोर्ट दर्ज करवा दी थी। फिर भी एक माह पूर्व एक फर्जी पट्टेधारी द्वारा एक पट्टा तहसील में पंजीकृत करवाया जा रहा था।

इनका कहना है….

हमारे द्वारा इन पट्टों का मिलान कर लिया गया जिसमे मेरे व सरपंच के साइन व मोहर नकली है। इन पट्टों को निरस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

राहुल भटनागर, वीडीओ, ग्राम पंचायत मोगरा
यह भी पढ़ें

शेखावाटी के एक गांव के मंदिर की दीवारों पर लिखे अपशब्द, कुछ देर बाद पता चला पूरे गांव की दीवार का था यही हाल, गांव में तनाव का माहौल

पंचायत द्वारा अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवा दी गई है। फिर भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है।

रणजीत सिंह, सरपंच मोगरा

Hindi News / Jhalawar / राजस्थान में यहां नकली पट्टों का खेल: सरपंच और VDO की नकली मोहर-साइन से बना लिए 32 फर्जी पट्टे, बैंक से भी पास करा लिया लोन

ट्रेंडिंग वीडियो