scriptसरपंच, वीडीओ की नकली मोहर व साइन से बनाए फर्जी पट्टे, बैंकों से लोन भी ले लिया | Patrika News
झालावाड़

सरपंच, वीडीओ की नकली मोहर व साइन से बनाए फर्जी पट्टे, बैंकों से लोन भी ले लिया

जो पट्टे बनवाए गए हैं उसमें सरपंच, वीडीओ व तत्कालीन वीडीओ ममता मीणा की नकली मोहर और फर्जी साइन मिले है।

झालावाड़Mar 26, 2025 / 11:32 am

jagdish paraliya

मोगरा पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी राहुल व सरपंच रणजीत सिंह को जब फर्जी पट्टों की जानकारी मिली तो उन्होंने इस मामले में जांच पड़ताल शुरू की। इसके लिए तहसील कार्यालय से मोगरा पंचायत के जनवरी 2024 से लेकर अक्टूबर तक बनाए पट्टों की सूची लेकर पंचायत के रेकार्ड से मिलान किया गया। तहसील कार्यालय की सूची देखने पर पट्टे फर्जी जारी होने की जानकारी सामने आई। इस दौरान करीब 32 पट्टे फर्जी मिले हैं।
भवानीमंडी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मोगरा में फर्जी दस्तावेजों और सरपंच-वीडीओ की नकली मोहर-साइन से लगभग तीन दर्जन से अधिक फर्जी पट्टे बनवा लिए गए। इन पट्टों से बैंकों से लोन भी ले लिया और मकान तक बनवा लिए। करीब पांच माह पहले इसको लेकर मामला दर्ज हुआ। जांच में अब तक 32 पट्टे फर्जी पाए गए हैं लेकिन दोषियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत मोगरा गांव में अज्ञात जनों द्वारा सरकारी, चारागाह व आबादी भूमि पर फर्जी पट्टे बनाकर पट्टेधारियों से करीब 60 से 70 हजार रुपए लिए गए। पट्टे तो फर्जी बनाकर बेचे ही है, साथ ही इन्हें लोन की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई। एक पट्टेधारी को बैंक से करीब 5 से 6 लाख रुपए का लोन भी दिलवाया गया।

रेकार्ड से नहीं हुआ मिलान

मोगरा पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी राहुल व सरपंच रणजीत सिंह को जब फर्जी पट्टों की जानकारी मिली तो उन्होंने इस मामले में जांच पड़ताल शुरू की। इसके लिए तहसील कार्यालय से मोगरा पंचायत के जनवरी 2024 से लेकर अक्टूबर तक बनाए पट्टों की सूची लेकर पंचायत के रेकार्ड से मिलान किया गया। तहसील कार्यालय की सूची देखने पर पट्टे फर्जी जारी होने की जानकारी सामने आई। इस दौरान करीब 32 पट्टे फर्जी मिले हैं। तहसील से रेकार्ड लेने के बाद जांच में सामने आया कि जो पट्टे बनवाए गए हैं उसमें सरपंच, वीडीओ व तत्कालीन वीडीओ ममता मीणा की नकली मोहर और फर्जी साइन मिले है।

रिपोर्ट देने के बाद भी बन रहे फर्जी पट्टे

वीडीओ राहुल ने बताया कि उनके द्वारा दिसंबर माह में ही पुलिस थाने में फर्जी पट्टों को लेकर रिपोर्ट दर्ज करवा दी गई थी। फिर भी एक माह पूर्व एक फर्जी पट्टेधारी द्वारा एक पट्टा तहसील में पंजीकृत करवाया जा रहा था। जिस पर नायब तहसीलदार शंभु चरण ने सूचना दी। हमने मौके पर जाकर जांच की तो पट्टा फर्जी मिला। अगर इन फर्जी पट्टे बनाने वाले के खिलाफ समय पर कार्रवाई होती तो यह खेल उसी समय खत्म हो जाता।

इनका कहना है….

हमारे द्वारा इन पट्टों का मिलान कर लिया गया जिसमे मेरे व सरपंच के साइन व मोहर नकली है। इन पट्टों को निरस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

राहुल भटनागर, वीडीओ, ग्राम पंचायत मोगरा
पंचायत द्वारा अज्ञात जनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवा दी गई है। फिर भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

रणजीत सिंह, सरपंच मोगरा

मोगरा पंचायत से जो भी पट्टा आएगा, उसकी पूर्ण जांच करके ही पंजीयन किया जाएगा।
अब्दुल हफ़ीज़, तहसीलदार पचपहाड़

Hindi News / Jhalawar / सरपंच, वीडीओ की नकली मोहर व साइन से बनाए फर्जी पट्टे, बैंकों से लोन भी ले लिया

ट्रेंडिंग वीडियो