झालावाड़ जिले के डग में गत 24 अप्रेल को हुए शम्भू सिंह हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपी को लेकर अफवाहों के दौर के बीच पुलिस ने तीनों आरोपियों का जुलूस निकाला। पुलिस की कड़ी सुरक्षा में हथकड़ियों में पैदल ले जाकर घटनास्थल तस्दीक करवाया। बता दें कि मुख्य आरोपी सोहल खान, उसके दोस्त फैजल और फारूक को पुलिस ने उज्जैन से गिरफ्तार किया था।
गौरतलब है कि मुख्य आरोपी को लेकर लगातार अफवाहों का दौर चलने से क्षेत्र का माहौल फिर से खराब हो गया। अप्रिय स्थिति को रोकने के उद्देश्य से प्रशासन ने शनिवार रात से रविवार रात तक तीन उपखण्डों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी थी। उन्हेंल इलाके में शनिवार रात को एक लग्जरी कार जली हुई हालत में मिली।
पांच टीमें कर रही थी तलाश
हत्या की वारदात के बाद से पुलिस की पांच टीमें सोहेल की तलाश में लगी हुई थी। जहां भी उसके छिपे होने की आशंका है, वहां दबिश दी जा रही थी। मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों की पुलिस से भी मदद ली गई। आखिरकार सोहल खान को मध्यप्रदेश के उज्जैन से गिरफ्तार किया गया।
तीन साल में अमीर बन गया
हत्या का मुख्य आरोपी सोहेल खान क्षेत्र में मादक पदार्थ का तस्कर बताया जा रहा है। जानकारों का कहना है कि तीन साल पहले तक उसके पास कुछ भी नहीं था, लेकिन पिछले तीन साल में मादक पदार्थ की तस्करी करके वह अमीर बन गया। उसके पास कई लग्जरी कार और महंगी बाइक हैं। वह पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर एक्टिव है। उसने महंगी गाडिय़ों और हथियार लेकर वीडियो और रील्स सोशल मीडिया पर डाल रखे है।