scriptPhoto : जूडो प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दम, अवॉर्ड विनर टीम को DIG ने सम्मानित किया | Patrika News
झांसी

Photo : जूडो प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दम, अवॉर्ड विनर टीम को DIG ने सम्मानित किया

अन्तर्जनपदीय कानपुर जोन पुलिस जूडो क्लस्टर प्रतियोगिता-2023 का हुआ समापन। इस मौके पर DIG जोगिंदर कुमार ने जीतने वाली टीम को दिया अवार्ड।

झांसीJun 04, 2023 / 09:56 am

Ramnaresh Yadav

DIG1
1/5

अन्तर्जनपदीय कानपुर जोन पुलिस जूडो क्लस्टर प्रतियोगिता-2023 का हुआ समापन। इस मौके पर DIG जोगिंदर कुमार ने जीतने वाली टीम को दिया अवार्ड।

dig2
2/5

झांसी के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 3 दिन तक 26वीं अंतर्जनपदीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

dig3
3/5

प्रतियोगिता के समापन समारोह के चीफ गेस्ट बने DIG जोगिंदर कुमार और SSP राजेश एस ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया। साथ ही उनके अच्छे भविष्य की कामना की।

dig4
4/5

प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए कानपुर जोन के जनपद कानपुर नगर, कानपुर देहात, झांसी, जालौन, फतेहगढ़, ललितपुर, कन्नौज, औरैया, इटावा सहित कुल 09 टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

dig5
5/5

तीन दिवसीय प्रतियोगिता के दौरान सभी टीमों के खिलाड़ियों द्वारा 1- जूडो 2- कराटे, 3- पेंचक सिलाट, 4- ताइक्वांडो, 5- जिमनास्टिक,6- फेंसिंग, 7- वुशु आदि प्रतियोगिताओं प्रतिभाग किया गया।

Hindi News / Photo Gallery / Jhansi / Photo : जूडो प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दम, अवॉर्ड विनर टीम को DIG ने सम्मानित किया

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.