scriptPhoto : सबने लिया संकल्प! बना देंगे जल आंदोलन को जन आंदोलन | Patrika News
झांसी

Photo : सबने लिया संकल्प! बना देंगे जल आंदोलन को जन आंदोलन

गंगा दशहरा के अवसर में बरुआसागर में सात दिवसीय अटल जल शक्ति यात्रा का समापन हो गया है।

झांसीJun 01, 2023 / 08:06 am

Ramnaresh Yadav

b1
1/4

गंगा दशहरा के अवसर में बरुआसागर में सात दिवसीय अटल जल शक्ति यात्रा का समापन हो गया है।

a2
2/4

नगर पालिका के सभागार में जिला स्तरीय गोष्ठी के बाद वृक्षारोपण कर पानी बचाने पेड़ लगाने के संकल्प के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

b3
3/4

अंतिम दिन भूजल के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली विभूतियों को शॉल पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

b4
4/4

जल योद्धा पद्मश्री उमाशंकर पांडेय के नेतृत्व में यह यात्रा 24 मई को बांदा से रवाना हुई थी, जो चित्रकूट, हमीरपुर महोबा व ललितपुर में लोगों को जागरूक करती हुई झांसी पहुंची थी।

Hindi News / Photo Gallery / Jhansi / Photo : सबने लिया संकल्प! बना देंगे जल आंदोलन को जन आंदोलन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.