सबसे महत्वपूर्ण बैठक पिलानी में होगी। यहां यमुना का पानी लाने के लिए संयुक्त टास्क फोर्स की दूसरी बैठक होगी। मंडावा की स्वागत सभा मंडावा में होगी। नवलगढ़ की मुकुदंगढ़ में, झुंझुनूं की ढिगाल टोल के निकट होगी। इसके बाद सर्किट हाउस में जनसुनवाई व अधिकारियों के साथ बैठक होगी।
सर्किट हाउस में कोई भी आम व्यक्ति मुख्यमंत्री को अपनी पड़ा बता सकेंगे। इसके बाद गुढ़ा फाटक पर उदयपुरवाटी क्षेत्र की सभा होगी। यहां के बाद बगड़ में सभा होगी। खेतड़ी की स्वागत सभा ओजटू बाइपास पर होगी। इसके बाद सूरजगढ की सभा होगी। आखिरी में देर शाम पिलानी की सभा पिलानी में होगी।
टास्क फोर्स की दूसरी बैठक होगी
पिलानी में मुख्यमंत्री हरियाणा व राजस्थान के अधिकारियों के साथ बैठक लेंगे। यहां यमुना जल समझौते की डीपीआर को लेकर गठित संयुक्त टास्क फोर्स की दूसरी बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस दौरान वे नक्शे एवं अलाइमेंट की डिजाइन पर विस्तृत चर्चा करेंगे। उल्लेखनीय है कि यमुना जल समझौते के प्रथम चरण में ताजेवाला हैड से प्रदेश में जल लाने के लिए प्रवाह प्रणाली हेतु संयुक्त डीपीआर बनाने पर सहमति बनी है। डीपीआर के लिए गठित संयुक्त टास्क फोर्स की पहली बैठक 7 अप्रेल को यमुनानगर में हो चुकी है। राजेन्द्र गुढा पर एजेंसियों की नजर?
मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए सरकारी एजेसियों की नजर पूर्व मंत्री राजेन्द्र सिंह गुढा पर भी है। एजेसियों को आशंका है कि गुढा कहीं मुख्यमंत्री के दौरे में अपने कार्यकर्ताओं से विरोध नहीं करवा दें। गुढा अनेक मामलों को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
खेल विवि का सपना अधूरा
जिले में फिलहाल पानी की किल्लत का मामला प्रमुखता से छाया हुआ है। चिड़ावा के लाल चौक में तो ग्रामीण लम्बे से धरने पर बैठे हुए हैं। इसके अलावा खेल विवि का सपना भी पूरा नहीं हो रहा। इसके अलावा अधूरा ओवरब्रिज, अधूरा ऑडिटोरियम व ऑफिसर्स क्लब की हालत किसी से छिपी हुई नहीं है।