इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में सामने आया कि कोर्ट में बाबू लगाने के नाम पर रुपए हड़पे गए। आरोपी की पत्नी बबीता को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि सीताराम को बीदीयाद रेलवे पुलिस स्टेशन से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया है। आरोपी जयपुर के अमर नगर सी पंचावाला जयपुर में रह रहा था।
व्यापारी के पास विदेश से आया धमकी भरा कॉल
झुंझुनूं के चिड़ावा में पेड़ा व्यापारी को फिर से धमकी भरा कॉल कर एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में पीड़ित समेत क्षेत्र के व्यापारी जिला कलक्टर व एसपी से मिलकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। व्यापारियों ने पुलिस और प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है कि पांच दिन में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा।