scriptरेलवे कर्मचारी ने पत्नी के साथ मिलकर हड़पे लाखों रुपए, कोर्ट में बाबू की नौकरी लगाने के नाम पर करता था ठगी | D Group Railway Employee Fraud In The Name Of Getting Govt Job Along With His Wife Swindled Lakhs Rupees | Patrika News
झुंझुनू

रेलवे कर्मचारी ने पत्नी के साथ मिलकर हड़पे लाखों रुपए, कोर्ट में बाबू की नौकरी लगाने के नाम पर करता था ठगी

Jhunjhunu News: आरोपी की पत्नी बबीता को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि सीताराम को बीदीयाद रेलवे पुलिस स्टेशन से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया है।

झुंझुनूJan 10, 2025 / 11:31 am

Akshita Deora

Rajasthan News: झुंझुनूं के सिंघाना थाना पुलिस ने सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपए हड़पने के आरोपी रेलवे कर्मचारी को गिरफ्तार किया है।

आरोपी ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर तीन जनों से कोर्ट में बाबू की नौकरी लगाने के नाम पर 14 लाख 85 हजार रुपए हड़प लिए थे। सिंघाना थानाधिकारी कैलाशचंद्र यादव ने बताया कि 4 सितंबर 2024 को सिंघाना निवासी सुभाषचन्द्र रिपोर्ट दी थी कि उसके पुत्र अमित व भाई गोविन्द के पुत्र अंकित तथा राजेन्द्र को कोर्ट में बाबू की नौकरी लगाने के नाम पर रेलवे डी ग्रुप में कर्मचारी कांकरिया निवासी सीताराम व उसकी पत्नी बबीता ने 14 लाख 85000 रुपए हड़प लिए।

संबंधित खबरें

इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में सामने आया कि कोर्ट में बाबू लगाने के नाम पर रुपए हड़पे गए। आरोपी की पत्नी बबीता को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि सीताराम को बीदीयाद रेलवे पुलिस स्टेशन से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया है। आरोपी जयपुर के अमर नगर सी पंचावाला जयपुर में रह रहा था।
यह भी पढ़ें

महिला चोर गैंग पकड़ी, राजस्थान-हरियाणा-मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में करती थी चोरी

व्यापारी के पास विदेश से आया धमकी भरा कॉल

झुंझुनूं के चिड़ावा में पेड़ा व्यापारी को फिर से धमकी भरा कॉल कर एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में पीड़ित समेत क्षेत्र के व्यापारी जिला कलक्टर व एसपी से मिलकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। व्यापारियों ने पुलिस और प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है कि पांच दिन में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा।

Hindi News / Jhunjhunu / रेलवे कर्मचारी ने पत्नी के साथ मिलकर हड़पे लाखों रुपए, कोर्ट में बाबू की नौकरी लगाने के नाम पर करता था ठगी

ट्रेंडिंग वीडियो