उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 07717, काचीगुडा-हिसार साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 17 अप्रेल 25 से 26 जून 25 तक (11 ट्रिप) चलेगी। यह काचीगुडा से प्रत्येक गुरुवार को 16.00 बजे रवाना होकर शनिवार को 14.05 बजे हिसार पहुंचेगी। यह ट्रेन शनिवार सुबह 9.38 बजे झुंझुनूं पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाडी संख्या 07718, हिसार-काचीगुडा साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 20 अप्रेल 25 से 29 जून.25 तक (11 ट्रिप) चलेगी।यह हिसार से प्रत्येक रविवार को 23.15 बजे रवाना होकर मंगलवार को 22.00 बजे काचीगुडा पहुंचेगी। झुंझुनूं में यह ट्रेन तड़के 3 बजकर 20 मिनट पर आएगी। दो मिनट रुकने के बाद 3 बजकर 22 मिनट पर रवाना हो जाएगी।
बीच में यहां रुकेगी
यह रेल मार्ग में मलकाजगिरी, मडचेल, कामारेड्डी, निज़ामाबाद, बसर, धर्माबाद, मुदखेड, नांदेड, पूर्ना, बसमत, हिंगोली, वाशिम, अकोला, शेहगांव, मलकापुर, भुसावल, जलगांव, नंदुरबार, उधना, वडोदरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौडगढ, भीलवाडा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ, फुलेरा, रींगस, सीकर, नवलगढ, झुंझुनूं, चिडावा, लोहारू व सादुलपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेल में 20 थर्ड एसी व 02 पॉवरकारडिब्बो सहित कुल 22 डिब्बे होगे।
दिल्ली-जयपुर के बीच कमी
यह ट्रेन भी जयपुर नहीं जाएगी। ऐसे में इस ट्रेन को फायदा ज्यादा नहीं मिलेगा। रेल यात्रियों का कहना है कि फिलहाल सबसे ज्यादा जरूरत दिल्ली -से जयपुर के बीच तीन सुपरफास्ट ट्रेन चलाने की है। सबसे ज्यादा यात्री दिल्ली व जयपुर जाते हैं। लेकिन जिलेवासियों की इस सबसे बड़ी मांग पर कोई ध्यान नहीं दे रहा। जिला मुख्यालय होने के बावजूद दिल्ली के लिए नियमित ट्रेन मात्र एक है। जबकि पड़ौसी चूरू जिले अनेक ट्रेन प्रतिदिन दिल्ली जाती है। यात्रियों का कहना है एक नियमित एक्सप्रेस ट्रेन की सूरत व मुम्बई तक हर हाल में चलनी चाहिए। जिलेवासियों का सूरत से कारोबार जुड़ा हुआ है। लेकिन वहां के लिए भी कोई नियमित ट्रेन नहीं है।