scriptराजस्थान के सरकारी स्कूल में छात्रा से अश्लील हरकत, 20 दिन बाद भी टीचर की गिरफ्तारी नहीं, फूटा ग्रामीणों का गुस्सा | government teacher behaved indecently with student In Jhunjhunu Rajasthan Villagers locked the government school | Patrika News
झुंझुनू

राजस्थान के सरकारी स्कूल में छात्रा से अश्लील हरकत, 20 दिन बाद भी टीचर की गिरफ्तारी नहीं, फूटा ग्रामीणों का गुस्सा

Jhunjhunu News: झुंझुनूं जिले के सरकारी स्कूल में छात्रा से अश्लील हरकत करने के मामले में ग्रामीणों ने बीस दिन बाद एक बार फिर स्कूल पर ताला जड़ कर प्रदर्शन किया।

झुंझुनूFeb 08, 2025 / 09:55 am

Anil Prajapat

Jhunjhunu-News-1
मलसीसर। झुंझुनूं जिले के सरकारी स्कूल में छात्रा से अश्लील हरकत करने के मामले में ग्रामीणों ने बीस दिन बाद एक बार फिर स्कूल पर ताला जड़ कर प्रदर्शन किया। आरोपी अध्यापक को बर्खास्त व गिरफ्तार करने की मांग को लेकर ग्रामीण धरने पर बैठे गए। उनका कहना है कि जब तक मांग पूरी नहीं होती, तब तक धरना जारी रहेगा।
मलसीसर उपखंड क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में छात्रा से अश्लील हरकत का मामला करीब बीस दिन पहले सामने आया था। मामला सामने आने के बाद विभाग ने अध्यापक मनोज कुमार बेनीवाल को निलंबित कर दिया था। लेकिन ग्रामीणों की मांग है कि आरोपी अध्यापक को बर्खास्त व गिरफ्तार किया जाए। इसी मांग को लेकर ग्रामीणों ने शुक्रवार सुबह स्कूल के ताला लगा दिया धरना शुरू कर दिया।
सूचना पर मौके पर पहुंचे मलसीसर तहसीलदार महेश ओला, सीबीईओ राजेंद्र कुमार व थाना अधिकारी सुखदेव सिंह चारण ने समझाइश की। लेकिन ग्रामीणों ने स्कूल का ताला नहीं खोला।

इससे पूर्व भी ग्रामीणों ने अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा था। इसमें ग्रामीणों ने अध्यापक मनोज कुमार बेनीवाल को बर्खास्त करने की मांग की। साथ ही स्कूल के प्रधानाचार्य व उप प्रधानाचार्य का भी स्थानांतरण करने की मांग रखी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
यह भी पढ़ें

जहां बांधती थी बच्ची का झूला, उसी चौखट पर फंदे से लटकी विवाहिता; 2011 में की थी लव मैरिज

इनका कहना है

आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
-सुखदेव सिंह चारण, थाना अधिकारी

हमें सूचना मिलते ही हमने शिक्षक को निलंबित कर दिया था, उच्च अधिकारियों को जानकारी दे दी थी। अब ग्रामीणों की मांग से भी उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया जाएगा।
-राजेंद्र प्रसाद, सीबीईओ

Hindi News / Jhunjhunu / राजस्थान के सरकारी स्कूल में छात्रा से अश्लील हरकत, 20 दिन बाद भी टीचर की गिरफ्तारी नहीं, फूटा ग्रामीणों का गुस्सा

ट्रेंडिंग वीडियो