मलसीसर उपखंड क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में छात्रा से अश्लील हरकत का मामला करीब बीस दिन पहले सामने आया था। मामला सामने आने के बाद विभाग ने अध्यापक मनोज कुमार बेनीवाल को निलंबित कर दिया था। लेकिन ग्रामीणों की मांग है कि आरोपी अध्यापक को बर्खास्त व गिरफ्तार किया जाए। इसी मांग को लेकर ग्रामीणों ने शुक्रवार सुबह स्कूल के ताला लगा दिया धरना शुरू कर दिया।
सूचना पर मौके पर पहुंचे मलसीसर तहसीलदार महेश ओला, सीबीईओ राजेंद्र कुमार व थाना अधिकारी सुखदेव सिंह चारण ने समझाइश की। लेकिन ग्रामीणों ने स्कूल का ताला नहीं खोला। इससे पूर्व भी ग्रामीणों ने अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा था। इसमें ग्रामीणों ने अध्यापक मनोज कुमार बेनीवाल को बर्खास्त करने की मांग की। साथ ही स्कूल के प्रधानाचार्य व उप प्रधानाचार्य का भी स्थानांतरण करने की मांग रखी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
इनका कहना है
आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
-सुखदेव सिंह चारण, थाना अधिकारी हमें सूचना मिलते ही हमने शिक्षक को निलंबित कर दिया था, उच्च अधिकारियों को जानकारी दे दी थी। अब ग्रामीणों की मांग से भी उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया जाएगा।
-राजेंद्र प्रसाद, सीबीईओ