scriptJhunjhunu Horrific Crime : मासूम से रेप के विरोध में नवलगढ़ कस्बा बंद, हनुमान बेनीवाल ने भजनलाल सरकार पर साधा निशाना | Jhunjhunu Horrific Crime innocent Dalit Girl Kidnapping Rape Nawalgarh Town Closed Hanuman Beniwal targeted Bhajan Lal government | Patrika News
झुंझुनू

Jhunjhunu Horrific Crime : मासूम से रेप के विरोध में नवलगढ़ कस्बा बंद, हनुमान बेनीवाल ने भजनलाल सरकार पर साधा निशाना

Jhunjhunu Horrific Crime : राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने झुंझुनू जिले के नवलगढ़ में 8 वर्ष की दलित मासूम का अपहरण करके दुष्कर्म करने के मामले पर कहा प्रदेश में कानून का कोई भय नहीं रहा है।

झुंझुनूMay 06, 2025 / 02:14 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Jhunjhunu Horrific Crime innocent Dalit Girl Kidnapping Rape Nawalgarh Town Closed Hanuman Beniwal targeted Bhajan Lal government

File Photo

Jhunjhunu Horrific Crime : झुंझुनू रेप कांड पर मामला गरमा गया है। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल इस पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। हनुमान बेनीवाल ने कहा झुंझुनू जिले के नवलगढ़ में 8 वर्ष की दलित मासूम का अपहरण करके दुष्कर्म करने का मामला हृदय को झकझोर करने वाला है। पुलिस स्टेशन से महज 300 मीटर दूर यह घटना हुई है। घंटों व्यतीत होने के बावजूद पुलिस अभी तक आरोपी को पकड़ नहीं पाई।

संबंधित खबरें

आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही करने का निर्देश

हनुमान बेनीवाल ने आगे कहा कि स्थानीय सर्व समाज के लोग इस घटना के बाद आंदोलित भी है। मैने पुलिस के उच्च अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता करके शीघ्रता से आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया है। प्रदेश में कानून का कोई भय नहीं रहा है इसलिए ऐसे दरिंदे बेखौफ होकर मानवता को शर्मशार करने वाले अपराध कारित करते है।

दलित मासूम से रेप के बाद नवलगढ़ कस्बा आज बंद

दलित मासूम से रेप मामले में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। आज इस घटना के विरोध में नवलगढ़ कस्बा पूरी तरह बंद है। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की ओर से 10 टीमों का गठन किया गया है। परिजनों की मांग है कि आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है और आरोपी की तलाश जारी है।

Hindi News / Jhunjhunu / Jhunjhunu Horrific Crime : मासूम से रेप के विरोध में नवलगढ़ कस्बा बंद, हनुमान बेनीवाल ने भजनलाल सरकार पर साधा निशाना

ट्रेंडिंग वीडियो