scriptदुर्घटना में नहीं मरी थी महिला, पति ने ही सुपारी देकर करवाई थी पत्नी की हत्या, ऐसे दिया वारदात को अंजाम | Nawalgarh women murder case | Patrika News
झुंझुनू

दुर्घटना में नहीं मरी थी महिला, पति ने ही सुपारी देकर करवाई थी पत्नी की हत्या, ऐसे दिया वारदात को अंजाम

नवलगढ़ उपखंड के बड़वासी गांव के पास 13 मई की रात हुई सड़क दुर्घटना में कारी निवासी कृष्णा देवी पत्नी सहीराम सैनी की मौत के मामले में गुरुवार को नवलगढ़ पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया।

झुंझुनूMay 22, 2025 / 08:31 pm

Kamlesh Sharma

गिरफ्त में हत्या के आरोपी: फोटो पत्रिका

झुंझुनूं। नवलगढ़ उपखंड के बड़वासी गांव के पास 13 मई की रात हुई सड़क दुर्घटना में कारी निवासी कृष्णा देवी पत्नी सहीराम सैनी की मौत के मामले में गुरुवार को नवलगढ़ पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया। पुलिस के अनुसार यह हादसा नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या थी, जिसे महिला के पति ने सुपारी देकर अंजाम दिलवाया।

संबंधित खबरें

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजवीर सिंह चंपावत ने बताया कि मृतका के पति सहीराम सैनी ने पत्नी की हत्या करवाने के लिए भगेरा निवासी सचिन कुमावत को पैसे का लालच दिया। सचिन ने अपने रिश्तेदार नवलगढ़ निवासी मुकेश कुमार, भगेरा के प्रदीप सिंह और मध्यप्रदेश निवासी रामसिंह बंजारा के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

ऐसे दिया वारदात को अंजाम

योजना के तहत 13 मई की रात करीब 12:30 बजे सहीराम ने पत्नी को बाइक पर नवलगढ़ से कारी की ओर ले जाते हुए रास्ते में बड़वासी गांव के पास बाइक धीरे से गिरा दी। जैसे ही दोनों सड़क पर गिरे, पीछे से आई कार से उतरे आरोपियों ने महिला के सिर के पीछे ज़ोरदार वार कर उसकी हत्या कर दी। बाद में सहीराम ने 108 पर कॉल कर हादसे की सूचना दी और कहा कि अज्ञात वाहन की टक्कर से हादसा हुआ है।
यह भी पढ़ें

भीलवाड़ा में पति ने बेरहमी से पीट-पीटकर की पत्नी की हत्या, कॉलेज के पीछे छिपा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस यूं पहुंची मामले की तह तक

पुलिस टीम ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया और यह भी जानकारी मिली की अप्रेल 2025 में सहीराम ने पत्नी के नाम से बैंक से 10 लाख का गोल्ड लोन लिया और 10 लाख का ही एक्सीडेंटल बीमा करवाया था। इस पर पुलिस ने सहीराम व उसके 4 सहयोगियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पांचों ने मिलकर कृष्णा की हत्या करना कबूल किया।

Hindi News / Jhunjhunu / दुर्घटना में नहीं मरी थी महिला, पति ने ही सुपारी देकर करवाई थी पत्नी की हत्या, ऐसे दिया वारदात को अंजाम

ट्रेंडिंग वीडियो