महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक विप्लव न्यौला ने बताया कि इस दौरा उच्च शिक्षा विभाग की कालीबाई भील योजना के अन्तर्गत बालिकाओं को स्कूटी वितरण, लाडो प्रोत्साहन योजना का डीबीटी वितरण, अति कुपोषित बच्चों के लिए टेक होम राशन में दूध 15 ग्राम से 25 ग्राम देने, बर्तन बैंक योजना, सोलर दीदी, महिला समूहों को सीआईएफ राशि का हस्तांतरण, इंडेक्शन कुक टाप का वितरण, महिला महाविद्यालयों में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने हेतु पुस्तकालय/रीडिंग रूम उपलब्ध कराने, विवेकानंद स्कॉलरशिप के चयन पत्रों का वितरण, महिलाओं को रसोई गैस सब्सिडी का वितरण किया जाएगा।