दरअसल, झुंझुनूं के एसएस मोदी स्कूल के परीक्षा केंद्र पर एक परीक्षार्थी हिमांशु शर्मा अंतिम समय में आया और हड़बड़ाहट में वह किसी दूसरे कक्ष में किसी अन्य परीक्षार्थी की सीट पर बैठ गया। पर्यवेक्षकों के पूछने पर छात्र ने बताया कि उसने किसी उच्च स्तर से पुलिसकर्मी को फोन करवा कर परीक्षा केंद्र में प्रवेश किया है।
बाद में सीसीटीवी कैमरे देखे गए तो पता चला कि उसे 11.03 बजे प्रवेश दिया गया है। सीसीटीवी में दो परीक्षार्थी गेट बंद होने के बाद प्रवेश करते दिखाई दे रहे हैं। केंद्र पर नियुक्त पर्यवेक्षकों ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि उक्त केंद्र पर परीक्षा की गोपनीयता एवं शुचिता भंग नहीं हुई। लेकिन मुय प्रवेश द्वार पर तैनात सुरक्षा बलों द्वारा एसओपी की पालना नहीं की गई।
केंद्र पर नियुक्त पर्यवेक्षकों ने दी कलक्टर को रिपोर्ट
समय पूरा होने के बाद प्रवेश देने के मामले में केंद्र पर नियुक्त पर्यवेक्षक राउमावि लालपुर के प्राचार्य डॉ. विजेंद्र कमार व आयुर्वेद चिकित्सक विक्रांत जोशी अलसीसर ने संयुक्त रिपोर्ट प्रस्तुत की है। इसके बाद जिला कलक्टर ने इस संबंध में एसपी शरद चौधरी को पत्र लिखकर पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखा। एसपी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए केंद्र पर डयूटी में तैनात एक एएसआइ व तीन सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। यह भी पढ़ें
दो और महिला वन रक्षक अरेस्ट, परीक्षा से पहले 6-6 लाख रुपए में पढ़ा था पेपर
एएसआई व पांच पुलिसकर्मी निलंबित
मामले में एक एएसआई व पांच पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जांच डिप्टी एसपी साइबर रामखिलाड़ी मीणा को दी गई है। 24 घंटे में जांच कर रिपोर्ट देंगे कि मामले में किसी लापरवाही थी।-शरद चौधरी, एसपी झुंझुनूं