नवलगढ़ पुलिस द्वारा रविवार को किए गए खुलासे के अनुसार 6 माह पूर्व नवलगढ़ पुलिस थाने पर रिपोर्ट प्राप्त हुई थी कि प्रार्थी परिवार सहित रिश्तेदार के यहां शादी में आया हुआ था। उसकी 8 वर्षीय बच्ची अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी उसी दौरान गायब हो गई। तलाश करने पर नहीं मिली तो नवलगढ़ पुलिस को सूचना की। पुलिस मौके पर पहुंची उसके कुछ देर बाद बच्ची डरी सहमी अवस्था में सड़क पर मिली।
पूछने पर बच्ची ने बताया कि एक व्यक्ति उसे बहलाकर फुसलाकर ले गया और अश्लील हरकतें करके सड़क पर छोड़ गया। पुलिस मामला दर्ज कर अनुसंधान कर रही थी। इस वारदात के करीब 6 महीने बाद इसी प्रकार की दूसरी वारदात नवलगढ़ रेलवे स्टेशन से 4 मई 2025 की रात को हुई।
इस पर घटना के अनुसार तकनीकी साक्ष्य, गोपनीय आसुचना संकलन, घटना के समय के स्टोर किए गए सीसीटीवी फुटेज, रिकोर्डिग का विश्लेषण कर अज्ञात मोटरसाईकिल चालक को डिटेन किया गया। जिसने पूछताछ करने पर नाबालिक बच्ची का अपहरण कर घटना कारित करना कबूल किया। अज्ञात मोटरसाईकिल चालक को गिरतार कर बिना नंबरी मोटरसाईकिल को जप्त किया गया।
आरोपी ने 6 महीने पुराना जुर्म भी कबूला
गिरफ्तार आरोपी सन्त़ु कुमार ऊर्फ पकंज सैनी से पुलिस ने 6 महीने पूर्व की नवलगढ़ के ग्रामीण क्षेत्र में हुई इसी प्रकार की वारदात की जांच में पूछताछ की तो उस वारदात का भी जुर्म कबूल किया। आरोपी पंकज सैनी चिकनी-चुपडी बाते कर हर किसी को अपने जाल में फंसा लेता था आसपास के ग्रामीण परिवेश के लोगों के अधंविश्वास का नाजायज फायदा उठाकर उनके ताबीज, डोरे, झाड़ फूंक के बहाने उनसे रकम ऐंठता था।
जिसके साथ लिव इन रिलेशनशीप में रहता था, उसके भी बनाए अश्लील वीडियो
नवलगढ़ थानाधिकारी सीआई सुगन सिंह ने बताया कि प्रकरण को केस ऑफिसर स्कीम में लिया जाकर शातिर को सजा दिलवाई जाएगी। आरोपी स्वयं जिसके साथ लिव इन रिलेशनशीप में रह रहा था। उसके भी अश्लील वीडियो बना रखे थे। प्रकरण का खुलासा करने व बदमाश को गिफ्तार करवाने में कांस्टेबल नरेन्द्र महत्वपुर्ण योगदान रहा है। वारदात से पहले करता था ऐसा काम
आरोपी का मोबाइल जांच किया तो पाया गया कि आरोपी अश्लील वीडियो सर्च करना तथा यूट्यूब से अश्लील वीडियो डाउनलोड कर देखकर घटना कारित करने के बाद पुलिस से कैसे बचा जा सके, इसके वीडियो देखता था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सह वृताधिकारी नवलगढ राजवीर सिह चंपावत के निर्देशन में गठित पुलिस टीम में नवलगढ़ थानाधाकारी सुगन सिंह के नेतृत्व में कांस्टेबल नरेंद्र कुमार, गंगाराम, बाबूलाल, विनोद, मुकेश, श्रवण व चालक प्रेमचंद शामिल रहे।