इससे पहले आवेदन करने की अंतिम तारीख 8 अप्रैल निर्धारित की गई थी। वहीं अब अभ्यर्थी 16 तारीख तक आवेदन कर सकते हैं। दरअसल, स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी पत्र में आयोग से अनुरोध किया गया था कि जिन अभ्यर्थियों ने ‘बिहार स्टेट फॉर्मेसी काउंसिल’ से प्रमाण पत्र नहीं प्राप्त किया है, उन्हें आवेदन करने का अतिरिक्त अवसर दिया जाए। ऐसे में आवेदन करने की अंतिम तारीख बढ़ा दी गई है।
योग्यता और आयु सीमा (Age Limit And Eligibility For Pharmacist And Dentist)
फार्मासिस्ट के पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास और फार्मासिस्ट में डिप्लोमा चाहिए। वहीं डेंटिस्ट के पदों पर आवेदन करने के लिए बीडीएस की डिग्री चाहिए। दोनों ही पदों पर आवेदन करने के लिए आयु सीमा एक समान है। न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष तय की गई है। राज्य सरकार के नियमों के मुताबिक, आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।
7000 से अधिक पदों पर निकली भर्ती (BTSC Bharti 2025)
यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि
BTSC ने डेंटिस्ट, ड्रेसर, फार्मासिस्ट और जनरल मेडिकल ऑफिसर के कुल 7274 पदों पर भर्ती निकाली गई है। जहां फार्मासिस्ट के 2473 पद, सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी के 667, ड्रेसर के 3326 और डेंटिस्ट के 808 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इन सभी पदों के लिए आवेदन करने के लिए पहले अंतिम तारीख 8 अप्रैल निर्धारित की गई थी। हालांकि, अब फर्मासिस्ट और डेंटिस्ट के पद के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख बढ़ा दी गई है। सभी पद के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है। वहीं शैक्षणिक योग्यता भी पदानुसार निर्धारित की गई है।