scriptDSSSB PGT Vacancy: दिल्ली में बनना है सरकारी शिक्षक तो इस भर्ती के लिए करें अप्लाई, 432 पद हैं खाली, आज है अंतिम तारीख  | DSSSB PGT Vacancy For 432 post 14th feb 2025 is last date | Patrika News
जॉब्स

DSSSB PGT Vacancy: दिल्ली में बनना है सरकारी शिक्षक तो इस भर्ती के लिए करें अप्लाई, 432 पद हैं खाली, आज है अंतिम तारीख 

DSSSB PGT Vacancy 2025: डीएसएसएसबी की भर्ती चल रही है और आज इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख है।

भारतFeb 14, 2025 / 08:49 am

Shambhavi Shivani

DSSSB PGT Vacancy
DSSSB PGT Vacancy 2025: दिल्ली में सरकारी शिक्षक बनना चाहते हैं तो ये आपके लिए आखिरी मौका है। डीएसएसएसबी की भर्ती चल रही है और आज इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख है। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने पीजीटी हिंदी, मैथ, फिजिक्स, कैमिस्ट्री, बायोलॉजी, सोशियोलॉजी समेत विभिन्न विषयों के लिए 432 पदों पर वैकेंसी निकाली है।

अंतिम तारीख 


इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 जनवरी से चल रही है। वहीं अंतिम तारीख 14 जनवरी 2025 है। इच्छुक व योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर आवेदन कर दें। 

यह भी पढ़ें

बिहार के इस जिले के लोग सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे होते हैं | Bihar Most Educated District

योग्यता 

दिल्ली डीएसएसएसबी पीजीटी सरकारी नौकरी की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में न्यूनतम 50 प्रतिशत के साथ मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही बैचलर ऑफ एजुकेशन (B.Ed.) या B.A.B.Ed.य B.Sc.B.Ed या तीन वर्षीय बीएड-एमएड किया होना चाहिए। योग्यता संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखें। 
यह भी पढ़ें

NEET UG 2025: एनटीए ने नीट परीक्षा में जोड़े नए नियम, अब सामान अंक वालों की ऐसे तय होगी रैंक 

ऐसे करें आवेदन (DSSSB PGT Vacancy How To Apply)

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं 

होमपेज पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें 

अब लॉगिन करें और Apply Now पर क्लिक करें फॉर्म भरें 

मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें 
आवेदन शुल्क का भुगतान करें 

Hindi News / Education News / Jobs / DSSSB PGT Vacancy: दिल्ली में बनना है सरकारी शिक्षक तो इस भर्ती के लिए करें अप्लाई, 432 पद हैं खाली, आज है अंतिम तारीख 

ट्रेंडिंग वीडियो