विभाग ने जारी किया नोटिस
HPPSC द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, कैंडिडेट्स को वन टाइम रजिस्ट्रेशन सिस्टम (OTRS) पोर्टल पर सभी जरूरी दस्तावेजों की सॉफ्ट कॉपी अपलोड करनी होगी। ऑनलाइन आवेदन पत्र के प्रिंटआउट (ए-4 साइज) के साथ उन्हीं दस्तावेजों की हार्ड कॉपी भेजनी होगी।
अंतिम तारीख नोट कर लें (HPPSC Civil Judge Recruitment Last Date)
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 5 जनवरी 2025 है। वहीं ऑफलाइन डॉक्यूमेंट्स जमा करने की अंतिम तारीख 13 जनवरी 2025 है। इस भर्ती के जरिए सिविल जज के 21 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। प्रारंभिक परीक्षा शिमला, मंडी, कांगड़ा और धर्मशाला में आयोजित की जाएगी। आवेदन शुल्क
सभी कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। सिविल जज की इस भर्ती के लिए अनारक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को 600 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स को 150 रुपये का शुल्क देना होगा।
ऐसे करें आवेदन?
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hppsc.hp.gov.in पर जाएं
- होमपेज पर ऑनलाइन आवेदन वाले टैब पर जाएं
- इसके बाद ओटीआर पर क्लिक करें
- अब अपना आवेदन फॉर्म भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें
- अंत में ऑनलाइन फॉर्म जमा करें
- भविष्य के लिए कंफर्मेशन पेज डाउनलोड कर लें
पता
आवेदन फॉर्म की हार्ड कॉपी इस पते पर भेजें
सचिव हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग निगम विहार शिमला-171002