script20 लाख रुपए लूटकर भागने का आरोपी गिरफ्तार, 16 लाख बरामद | Patrika News
जोधपुर

20 लाख रुपए लूटकर भागने का आरोपी गिरफ्तार, 16 लाख बरामद

– ट्रांसपोर्ट व्यवसायी से 20 लाख रुपए लूटने का मामला

जोधपुरDec 21, 2024 / 12:15 am

Vikas Choudhary

20 Lakh Rs loot accused

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

जोधपुर.

भगत की कोठी थाना पुलिस ने सरस्वती नगर और ओम काॅलोनी के पास बाइक सवार ट्रांसपोर्ट व्यवसायी पर चाकू से जानलेवा हमला कर 20 लाख रुपए लूटने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया। उससे 16 लाख नौ हजार रुपए बरामद किए गए हैं।
थानाधिकारी छत्तरसिंह के अनुसार प्रकरण में केके कॉलोनी निवासी गजेन्द्र उर्फ गज्जू गुजराती पुत्र रमेश वाल्मिकी को गिरफ्तार किया गया है। अदालत ने उसे रिमाण्ड पर भेजा है। उसकी निशानदेही से 20 लाख रुपए में से 16 लाख नौ हजार पांच सौ रुपए बरामद किए गए हैं। शेष राशि बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इससे पहले फिटकासनी निवासी कैलाश उर्फ केबी बिश्नोई, बासनी थाने के पीछे मेघवालों की ढाणी निवासी विकास उर्फ विक्की मेघवाल, मूलत: गुड़ा बिश्नोइयान में बालाजी नगर हाल केबीएचबी में महिला थाने के सामने निवासी होटल व्यवसायी प्रकाश बिश्नोई और मूलत: फिटकासनी में कानावास का पाना हाल संजय कॉलोनी निवासी विक्रम बिश्नोई को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनसे चाकू व बाइक बरामद की गई थी। कार्रवाई में एएसआइ हनुवंत सिंह की मुख्य भूमिका रही।

पहले उधार के 20 लाख लौटाए थे, फिर लूट लिए

राजीव नगर निवासी ट्रांसपोर्ट व्यवसायी मुकेश बिश्नोई ने दो महीने पहले महिपाल को 20 लाख रुपए उधार दिए थे। गत दिनों उसने यह राशि वापस मांगी थी। तब 7 दिसम्बर को उसके भांजे विक्रम बिश्नोई ने मामा के उधार के रुपए लेने बुलाया था। इस पर मुकेश बाइक लेकर गया था और विक्रम से थैली में 20 लाख रुपए लेकर रवाना हो गया था। विकास, कैलाश व गजेन्द्र बिना नम्बर की बाइक से मुकेश के पीछे-पीछे रवाना हुए थे। ओम कॉलोनी के पास आड़े फिरकर मुकेश को रोका था। चाकू से जानलेवा हमला कर 20 लाख रुपए की थैली लूट ली थी। गजेन्द्र यह रुपए लेकर भाग गया था। लूट के दौरान विक्रम व प्रकाश दूर खड़े थे।

ऐसे रची गई थी लूट की साजिश…

विक्रम व प्रकाश ने पहले से ही लूट की साजिश रची थी। प्रकाश ने अपनी होटल पर काम करने वाले गजेन्द्र उर्फ गज्जू को साजिश में शामिल किया था। गजेन्द्र की बाइक ले जाकर विक्रम रुपए लेकर आया था। फिर विकास को प्रकाश की होटल बुलाया गया था। गजेन्द्र की बाइक पर नम्बर प्लेट लगी हुई है। इसलिए उसकी बाइक की जगह विकास की बिना नम्बर वाली बाइक काम ली गई थी।

Hindi News / Jodhpur / 20 लाख रुपए लूटकर भागने का आरोपी गिरफ्तार, 16 लाख बरामद

ट्रेंडिंग वीडियो