scriptJodhpur: पत्नी के 20 लाख के गहने लेकर बाइक पर जा रहा था पति, रास्ते में गिरा बैग, फिर हुआ चमत्कार | Auto driver in Jodhpur returned jewelry worth 20 lakhs that fell from his bike | Patrika News
जोधपुर

Jodhpur: पत्नी के 20 लाख के गहने लेकर बाइक पर जा रहा था पति, रास्ते में गिरा बैग, फिर हुआ चमत्कार

गहनों से भरा बैग गायब होने की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई। जब पुलिसकर्मी नई सड़क पर लोगों से पूछताछ कर रहे थे तो एक ऑटो चालक लाल मोहम्मद ने बताया कि जिस बैग की आप तलाश कर रहे हैं वह उसके पास है।

जोधपुरApr 15, 2025 / 03:33 pm

Rakesh Mishra

jodhpur news
राजस्थान के जोधपुर शहर में एक ऑटो चालक ने बाइक से गिरे करीब 20 लाख के गहने उसके मालिक को लौटाकर ईमानदारी की मिसाल पेश की। दरअसल कुड़ी भगतासनी निवासी कालू सिंह की पत्नी को शादी समारोह में जाना था। इसके लिए पत्नी ने पति से बुड़किया स्थित पीहर से अपने रखे हुए गहने मंगाए।
कालू सिंह घंटाघर में एक दुकान पर काम करते हैं। वे अपने ससुराल पहुंचकर सोने की आड़, दो बाजूबंद, दो हाथ के पुंचे और अन्य सोने का आइटम लेकर घंटाघर स्थित अपनी दुकान पहुंचे। शाम को गहनों का बैग बाइक पर टांग कर घर के लिए रवाना हुए। सोजती गेट पॉइंट पर पहुंचने पर उनका बैग कहीं गिर गया। बैग नहीं मिलने पर उन्होंने सोजती गेट पुलिस चौकी जाकर सूचना दी।

ऑटो चालक का होगा सम्मान

गहनों से भरा बैग गायब होने की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई। जब पुलिसकर्मी नई सड़क पर लोगों से पूछताछ कर रहे थे तो एक ऑटो चालक लाल मोहम्मद ने बताया कि जिस बैग की आप तलाश कर रहे हैं वह उसके पास है। लाल मोहम्मद ने सोजती गेट पुलिस चौकी पहुंचकर कालू सिंह को बैग सुपुर्द किया। ईमानदारी की मिसाल पेश करने पर लाल मोहम्मद को पुलिस की ओर से सम्मानित किया जाएगा

Hindi News / Jodhpur / Jodhpur: पत्नी के 20 लाख के गहने लेकर बाइक पर जा रहा था पति, रास्ते में गिरा बैग, फिर हुआ चमत्कार

ट्रेंडिंग वीडियो