scriptTrain News : होली से पहले रेलवे ने दिया बड़ा तोहफा, आज से चलेगी यह स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशनों पर रुकेगी | Bandra-Bikaner Festival Weekly Special train via Bhildi from today | Patrika News
जोधपुर

Train News : होली से पहले रेलवे ने दिया बड़ा तोहफा, आज से चलेगी यह स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशनों पर रुकेगी

Festival Special Train: जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि होली व ग्रीष्मावकाश पर यात्री सुविधा को देखते हुए गाड़ी संख्या 09035-36 बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर वीकली स्पेशल ट्रेन का चार ट्रिप के लिए बुधवार से संचालन प्रारंभ किया जा रहा है।

जोधपुरMar 05, 2025 / 10:01 am

Rakesh Mishra

Festival Special Train
Special Train: होली और गर्मी की छुट्टियों के दौरान ट्रेनों में यात्रियों के अतिरिक्त यातायात को ध्यान में रखते हुए रेलवे बुधवार से बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर वीकली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू करेगा। ट्रेन 26 मार्च तक आवागमन में भीलड़ी के रास्ते चार ट्रिप करेगी।
जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि होली व ग्रीष्मावकाश पर यात्री सुविधा को देखते हुए गाड़ी संख्या 09035-36 बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर वीकली स्पेशल ट्रेन का चार ट्रिप के लिए बुधवार से संचालन प्रारंभ किया जा रहा है। ट्रेन 5 से 26 मार्च के बीच बांद्रा टर्मिनस से प्रत्येक बुधवार और बीकानेर से प्रत्येक गुरुवार को चलेगी। पूर्ण आरक्षित ट्रेन में गरीब रथ श्रेणी के 18 डिब्बे होंगे।
गाड़ी संख्या 09035 बांद्रा टर्मिनस से बुधवार सुबह 11 बजे प्रस्थान कर गुरुवार अलसुबह 3.45 बजे जोधपुर आकर 4 बजे रवाना होकर 9.10 बजे बीकानेर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09036 बीकानेर से गुरुवार सुबह 10 बजे प्रस्थान कर दोपहर 3 बजे जोधपुर आकर 3.10 बजे रवाना होकर शुक्रवार सुबह 11.40 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंच जाएगी।
यह वीडियो भी देखें

इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

ट्रेन आवागमन में बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, उधना, भरूच, वडोदरा, आणंद, साबरमती, मेहसाणा, पाटण, भीलड़ी, रानीवाड़ा, मारवाड़ भीनमाल, मोदरान, जालोर, मोकलसर, समदड़ी, लूनी, जोधपुर, मेड़ता रोड, नागौर व नोखा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

Hindi News / Jodhpur / Train News : होली से पहले रेलवे ने दिया बड़ा तोहफा, आज से चलेगी यह स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशनों पर रुकेगी

ट्रेंडिंग वीडियो